img-fluid

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

June 15, 2025

इंदौर: इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से धोखाधड़ी करता था आरोपी पर 10000 का इनाम भी घोषित था आरोपी गुजरात का रहने वाला है जिसने अलग-अलग राज्यों में लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है वहीं इंदौर में इसमें 82 लाख की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था.  दरअसल 15 से अधिक फरियादियों ने क्राइम ब्रांच को शिकायत दर्ज कराई थी कि एक युवक जिसका नाम जतिन भाई मानिया है उसके द्वारा इंदौर विकास प्राधिकरण के फ्लैट दिखाकर और उनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्लेट दिलवाने का आश्वासन दिया था और फरियादी को झांसे मैं लेकर अलग-अलग लोगों से लाखों रुपए ले लिए और समय रहते उन्हें फ्लैट भी नहीं दिलवाया जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी और मामले की क्राइम ब्रांच द्वारा जांच की गई जिसमें आरोपी की पहचान जतिन भाई के रूप में हुई जो कि गुजरात का रहने वाला है.


आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था जिसे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी पर 10000 का इनाम भी घोषित कर रखा थापूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपना नाम एवं शहर बदल बदल कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था आरोपी ने बताया कि वह ओएलएक्स के माध्यम से इंदौर में रूम किराए पर लेता था फिर रूममेट और उसके परिजनों को धोखाधड़ी का शिकार बनाता था वही धोखाधड़ी का शिकार बनाने वालों को वह बतलाता था कि उसकी द बिजनेस अंपायर के नाम से कंपनी है और वह सस्ते दामों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट दिलाने का आश्वासन देता था लोग उसके विश्वास में आकर उसे रुपए देते थे उसके द्वारा सुपर कॉरिडोर अरावली परिसर भूरी टेकरी पर बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट दिखाकर ठगी करता था.

वहीं इसके पूर्व अहमदाबाद में आरटीओ अधिकारी बन लोगों के साथ 10 लाख रुपए की भी धोखाधड़ी इसके द्वारा की गई थी वहीं नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए की भी धोखाधड़ी करना स्वीकार किया है आरोपी द्वारा अहमदाबाद मुंबई गुजरात जैसे अन्य राज्यों में धोखाधड़ी की वारदात करना स्वीकार किया है आरोपी जतिन के खिलाफ 15 से अधिक लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी फिलहाल अब पुलिस आरोपी का रीमांड लगी और उससे पूछताछ करेगी जिसमें और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

Share:

  • 15 जून की 10 बड़ी खबरें

    Sun Jun 15 , 2025
    1. दोनों इंजनों की हाल ही में हुई थी मरम्मत, नहीं थी कोई समस्या; अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले पर क्या बोले अधिकारी? अहमदाबाद(Ahmedabad) में हादसे का शिकार (accident victim) हुए एयर इंडिया(Air India) के विमान बोइंग ड्रीमलाइन(Boeing Dreamline) की दिसंबर में पूर्ण जांच होनी थी। इससे पहले जून 2023 में उसकी पूर्ण तरीके से जांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved