
इंदौर (Indore)। विजयनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से परसों दिनदाहाडे 665000 की लूट करने के मामले में फरार 25000 के इनामी सिक्योरिटी गार्ड अरुण राठौर को आज शाम इंदौर क्राइम ब्रांच और विजयनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया की लूटेरा घटना के बाद से इधर-उधर भागताफिर रहा था।
बताया जा रहा है की लुटेरा घटना के बाद इटावा में रहने वाली अपनी बहन के घर भी गया था और कुछ देर रुकने के बाद वहां से भाग निकला था। उसे भनक लग गई थी कि इंदौर पुलिस ने उसे घेर लिया है और लगातार उसका पीछा कर रही है। इटावा यूपी से भगाने के बाद वह अपने मामा के घर ग्राम खिरकिया चला गया था। पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई थी और उसके आधार पर गहरा बंदी कर उसे पुलिस ने दबोच लिया। एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपी को इंदौर पुलिस कल तक इंदौर लेकर आएगी।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved