img-fluid

गश्त में लगे एसीपी ने सुबह जब्त किए 9 स्कूली वाहन

December 10, 2025

ब्रिज के नीचे जाम लगा रही 14 बसों पर भी की चालानी कार्रवाई…

इंदौर। प्रभात गश्त (Morning patrol) में लगे यातायात एसीपी (Traffic ACP) जोन 3 ने स्कूली वाहनों (school vehicles) की जांच कर 9 वाहन जब्त किए। इन सभी में क्षमता से अधिक बच्चे बैठे थे।



एसीपी हिंदूसिंह मुवेल ने आज प्रभात गश्त के दौरान स्कूली वैन, ऑटो और मैजिक पर मधुमिलन, ढक्कनवाला कुआं, गीता भवन और कृषि महाविद्यालय क्षेत्र में कार्रवाई की। इन सभी में 9 से 12 बच्चे बैठाए हुए थे और सभी बच्चों के स्कूली बैग भी बाहर की तरफ लटक रहे थे, जिससे अन्य वाहन से टकराकर हादसा होने का खतरा था। एसीपी मुवेल ने बताया कि बच्चों को स्कूल भिजवाकर सभी वाहनों को जब्त कर यातायात थाने पर खड़ा करवाया गया है, जहां से आगे की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी एसीपी मुवेल ने दो स्कूली वैन पर कार्रवाई की थी, जिनमें 17-17 बच्चे बैठाए हुए थे। प्रभात गश्त के दौरान ही एसीपी की नजर इन वाहनों पर पड़ी थी, जिसके बाद दोनों को एसीपी ने जब्त करवाया था।

जाम लगा रही बसें
इसी के साथ एसीपी मुवेल ने मूसाखेड़ी और तीन इमली क्षेत्र में बसों पर भी कार्रवाई की। 14 बसों के चालान कटे हैं। साथ ही एक बस को आज सुबह जब्त भी किया। रीवा, ग्वालियर रूट की इन बसों को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी कि ये बसें तीन इमली ब्रिज के नीचे सवारियां बैठाने-उतारने के लिए खड़ी हो जाती हैं और यहां यातायात बाधित होता है।

चेकिंग में पकड़ाया चोरी का वाहन
कल नो इंट्री पॉइंट पर सूबेदार अशोककुमार भार्गव और टीम ने बुलेट को जांच के लिए रोका तो वो चारी की निकली। इस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। बुलेट मालिक ने इसकी चोरी की शिकायत विजयनगर थाने में दर्ज करवाई थी। सूबेदार भार्गव ने युवक और बाइक को आगे की कार्रवाई के लिए थाना भंवरकुआं को सौंपा। इसके अलावा कल हेलमेट के 918, नो पार्किंग के 118, ऑटो, ई-रिक्शा के 36 चालान बनाए गए।

Share:

  • एबी रोड के सेंट्रल डिवाइडर की डिजाइन तय, इसी हफ्ते शुरू होगा निर्माण

    Wed Dec 10 , 2025
    बीआरटीएस तोडऩे के साथ निगम एबी रोड के चौड़ीकरण का काम करवाएगा शुरू, दोनों ठेकेदारों को वर्कऑर्डर जारी करेंगे, निरंजनपुर और जीपीओ की ओर से शुरू होगा काम इंदौर। हाईकोर्ट (High Court) की फटकार के बाद बीआरटीएस कॉरिडोर (BRTS corridor) की तुड़ाई के काम में तो कुछ तेजी आई और एक तरफ की रैलिंग (Railing) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved