img-fluid

घुटने पर बैठ कर माफी मांग रहा था एक्टर और राजेश खन्ना ने मार दी लात

December 16, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। साल 1980 में राजेश खन्ना (राजेश खन्ना ) ने एक ऐसी फिल्म में काम किया जिसमें उन्होंने डायरेक्टर के साथ मिलकर एक ऐसी साजिश रची  (Rajesh Khanna conspired) जिससे कि उनके को-स्टार इतने नाराज हो गए थे कि दोनों ने साथ दोबारा कभी काम ही नहीं किया. हद तो तब हुई जब वह एक्टर राजेश खन्ना से घूटनों के बल बैठकर माफी मांगता है और राजेश खन्ना उन्हें लात मार देते हैं चौंक गए ना आप. जाने क्या है पूरा माजरा.



साल 1980 में आई फिल्म ‘आंचल’ में राजेश खन्ना, रेखा, अमोल पालेकर, प्रेम चोपड़ा और राखी अहम भूमिका में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन कोरा कागज, खानदान जैसी फिल्में ला चुके अनिल गांगुली ने किया था. एक रोल के लिए अमोल पालेकर जिद पर अड़े थे. लेकिन स्क्रिप्ट की डिमांड की वजह से डायरेक्टर को किसी तरह से एक्टर्स से यह काम निकलवाना पड़ा. चाहे इसे जान बुझकर, कहे या कोई ट्रिक अपनाकर लेकिन डायरेक्टर का काम तो बन गया. पर राजेश खन्ना और अमोल पालेकर के बीच दरार आ गई थी.

जब टूट गई थी राजेश खन्ना की दोस्ती
दरअसल, फिल्म में अमोल पालेकर और राखी इस फिल्म में राजेश खन्ना के भैया-भाभी के किरदार में नजर आए थे. जबकि राजेश खन्ना उनसे उम्र में बड़े थे. लेकिन कहानी की अकॉर्डिंग भाई के मन में अपनी पत्नी और छोटे भाई को लेकर शक पैदा हो जाता है. जबकि कहानी में उनका रिश्ता बड़ा नेक रहा. ये वो दौर था जब राजेश खन्ना की तूती बोलती थी. अपने स्टारडम के चलते वह लोगों को घंटों इंतजार कराया करते थे. राजेश खन्ना की ये फिल्म हिट साबित हुई थी. लेकिन इस फिल्म से उनके एक दोस्त से वह हमेशा के लिए दूर हो गए थे.

दोनों की दोस्ती में आ गई थी दरार
फिल्म आंचल में एक सीन शूट कराने के लिए अनिल गांगुली जिद पकड़े बैठे थे. जिसमें अमोल पालेकर को राजेश खन्ना के पैरों में पड़कर माफी मांगनी थी. लेकिन एक्टर तैयार नहीं थे. बाद में अनिल गांगुली ने एक ट्रिक निकाली और वो बड़ी समझदारी से वो सीन शूट करा लिया. उन्होंने अमोल को कहा कि तुम बस घूटने के बल बैठकर माफी मांग लो. वह मान गए जैसे ही बैठे तुरन्त डायरेक्टर ने राजेश खन्ना को ईशारा किया और राजेश खन्ना ने उन्हें बिना बताए लात मार दी. सीन तो शूट करा लिया गया लेकिन पालेकर इस बात से काभी नाराज हो गए थे.

बता दें कि डायरेक्टर के धोखे से इस सीन को शूट कराने के बाद राजेश खन्ना और अनिल गांगुली खूब हंसते हैं. लेकिन अमोल काफी गुस्से में आ जाते हैं. अमोल पालेकर ने अपने दौर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. वह राजेश खन्ना से सीनियर थे. इतना ही नहीं दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी थी लेकिन इस सीन के बाद दोनों के बीच दरार आई गई और ना ही दोनों ने साथ कभी दोबारा काम किया.

Share:

  • 'सावरकर की तस्वीर हटाई गई तो नेहरू की भी तस्वीर हटा दी जाएगी'

    Sat Dec 16 , 2023
    बैगलुरु (Bangalore)। कर्नाटक में सावरकर की तस्वीर (Savarkar’s photo in Karnataka) को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमा नहीं है। अब बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल (BJP MLA Basanagouda Patil Yatnal) ने कहा कि अगर बेलगावी में सुवर्ण सौध के विधानसभा हॉल से वीर सावरकर की तस्वीर (photo of Veer Savarkar) हटा दी गई तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved