img-fluid

एक्ट्रेस बोलीं- मेरे घर आए और…,अमीर खान को लेकर जूही चावला ने सुनाया दिलचस्‍प किस्‍सा

February 06, 2024

नई दिल्‍ली (New Dehli)। जूही चावला (Juhi Chawla)हाल ही में डांस रिएलिटी (dance reality)शो झललक दिखलाजा 11 में आईं जहां उनकी बॉलीवुड (Bollywood)जर्नी को सेलिब्रेट किया गया। इस एपिसोड (episode)का नाम था जश्न जूही (celebration juhi)का। सबने जूही के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस दी जिससे एक्ट्रेस काफी खुश हुईं। इस दौरान जूही ने अपनी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक के कुछ किस्से भी शेयर किए और बताया कि आमिर ने उन्हें सबसे चीप यानी सस्सा गिफ्ट दिया था।

आमिर का सस्‍ता गिफ्ट


शो में फराह, जूही से पूछती हैं कि आज तक कभी इंडस्ट्री में से किसी ने आपको कोई सस्ता गिफ्ट दिया है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘आमिर खान ने। यह तब की बात है जब हम स्टार्स बने थे। मेर बर्थडे था और शाम को आमिर का फोन आया कि वह घर आ रहे हैं। उन्होंने घर आकर मुझे विश किया। वह बैठ और मेरे लिए एक छोटी चॉकलेट निकाली और कहा यह मेरी तरफ से गिफ्ट है।’

आमिर-अजय करते थे प्रैंक

इसके बाद जूही ने बताया कि आमिर ने अजय देवगन के साथ फिल्म इश्क के दौरान काफी प्रैंक किए थे। एक्ट्रेस ने बताया, दोनों भोली सूरत बनाकर ऐसे प्रैंक करते हैं कि कोई पहचान नहीं सकता। इश्क फिल्म के सेट पर नया असिस्टेंट डायरेक्टर आया था। जब भी उसे क्लैप करना होता तो आमिर और अजय उसे छेड़ते जिससे क्लैपबोर्ड हिल जाता और फिर उसे डयरेक्टर इंदर कुमर से डांट पड़ती। कभी-कभी तो वह मार्किंग मिटा देते थे शॉट के। हर बार बिचारे असिस्टेंट डायरेक्टर को डांट पड़ती, लेकिन किसी को नहीं पता चलता कि इसके पीछे ये दोनों थे।

आमिर-जूही की फिल्में

बता दें कि जूही ने आमिर के साथ कई फिल्मों में काम किया है। दरअसल, 1984 में मिस इंडिया जीतने के बाद जूही ने फिल्म ‘सल्तनत’ की थी। लेकिन फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से जूही को पहचान मिली जिसमें उनके साथ आमिर खान थे। जूही और आमिर ने फिर हम हैं राही प्यार के, दौलत की जंग, लव लव लव, इश्क जैसी फिल्मों में काम किया है।

Share:

  • छोटा बांगड़दा होते हुए सुपर कॉरिडोर तक बनेगी १०० फीट चौड़ी सड़क

    Tue Feb 6 , 2024
    36 करोड़ की राशि खर्च होगी, राज्य शासन से भी मिलेगा पैसा, आज होगी एमआईसी में सडक़ सहित कई प्रस्तावों पर चर्चा इंदौर। एरोड्रम थाने से लेकर छोटा बांगड़दा होते हुए सुपर कॉरिडोर तक 100 फीट चौड़ी सडक़ बनाई जाएगी और इस पर 36 करोड़ खर्च होंगे, जिसमें से अधिकांश राशि राज्य शासन से निगम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved