img-fluid

मुसलमानों के कब्जे से छुड़वाई मंदिर की जमीन पर प्रशासन ने खड़ी करवाई सिटी बसें

August 08, 2025

इंदौर। पिछले दिनों प्रशासन ने 11 मुसलमानों को बिक गई खेड़ापति हनुमान मंदिर की 250 करोड़ रुपए की बेशकीमती जमीन को न सिर्फ मुक्त करवाया, बल्कि अपना बोर्ड भी लगा दिया। उसके पश्चात प्रशासन ने इस खाली जमीन पर सिटी बसें खड़ी करवाई हैं, ताकि फिर से अवैध कब्जे, गुमटियां-ठेले न लग सकें।

अग्रिबाण ने ही महालक्ष्मी नगर मेन रोड स्थित पीपल्याकुमार की देवस्थान श्रीराम और खेड़ापति मंदिर की 2.94 एकड़ जमीन का मामला उजागर किया। उसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने दबंगता दिखाते हुए इस जमीन को अपने कब्जे में लिया। दरअसल मंदिर के पुजारी ने अवैध रूप से इस जमीन का विक्रय कर दिया था, मगर धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग के आदेश के आधार पर कलेक्टर ने इस जमीन को हासिल किया और एसडीएम जूनी इंदौर प्रदीप सोनी ने मौके पर हुए अवैध कब्जों को हटाकर प्रशासन का बोर्ड भी लगवा दिया। उसके पश्चात पुन: जमीन पर अवैध कब्जे न हो जाएं, इसके लिए एआईसीटीएसएल द्वारा संचालित की जाने वाली सिटी बसें भी यहां कुछ दिनों पूर्व खड़ी करवा दी गईं। दूसरी तरफ जमीन मालिकों द्वारा कलेक्टर के आदेश को अदालती चुनौती भी दिए जाने की जानकारी मिली है।

Share:

  • चोरी के मोबाइल का बड़ा सेंटर है इंदौर कई राज्यों में बिकते हैं ये मोबाइल

    Fri Aug 8 , 2025
    इंदौर। सिटीजन कॉप (Citizen Cop) पर मोबाइल (mobile ) गुम होने और चोरी हुए मोबाइल की रिपोर्ट ऑनलाइन (Report Online) दर्ज होती है। पुलिस इन मोबाइल को ट्रेस कर बरामद करती है। दस प्रतिशत ही मोबाइल बरामद हो पाते हैं, जबकि बाकी या तो दूसरे शहरों में या फिर विदेश में बिक जाते हैं। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved