
वाशिंगटन। अमेरिका (America) ने काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) की तरफ दागे गए पांच राकेट हमलों को विफल (Five rocket attacks foiled) कर दिया है। एयरपोर्ट की तरफ आते इन राकेट को अमेरिकी डिफेंस मिसाइल सिस्टम (American Defense Missile System) ने पहले ही इंटरसेप्ट(intercept) कर नष्ट कर दिया गया था। इंटरसेप्ट का अर्थ अपनी तरफ आते किसी राकेट या मिसाइल का पता लगाकर जवाबी कार्रवाही (counter action) करना है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इन सभी राकेट हमलों को विफल कर दिया गया है या नहीं। अमेरिकी सैन्य अधिकारी का कहना है कि ये शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर दिया गया बयान है। कुछ समय के बाद इसमें बदलाव भी संभव है। अधिकारी के मुताबिक ये राकेट हमले सोमवार सुबह किए गए थे।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवान के मुताबिक इसकी जानकारी राष्ट्रपति जो बाइडन को भी दे दी गई है। व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में उन्होंने कहा है कि एयरपोर्ट का संचालन बादस्तूर जारी है। गौरतलब है कि रविवार को अमेरिका ने काबुल पर ड्रोन से हमला किया था। इसमें सुसाइड बंबर को निशाना बनाया गया था, जिसके निशाने पर काबुल एयरपोर्ट था। अमेरिका का कहना है कि काबुल एयरपोर्ट पर इस्लामिक स्टेट के आतंकी फिर हमला कर सकते हैं। उनके निशाने पर अमेरिकी सेना है, जो अभी काबुल में है। आपको बता दें कि अमेरिका सेना 31 अगस्त से पहले अपनी फौज को वहां से निकालने की कवायद में जुटी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved