img-fluid

जितना भ्रष्टाचार भाजपा के लोगों ने मध्य प्रदेश में किया है उतना पूरे देश में नहीं किया – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

September 30, 2023


शाजापुर । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा, जितना भ्रष्टाचार (Amount of Corruption) भाजपा के लोगों ने (BJP People) मध्य प्रदेश में किया है (Have Done in Madhya Pradesh) उतना पूरे देश में नहीं किया (Has Not been Done in the Entire Country) । मध्य प्रदेश हिंदूस्तान में भ्रष्टाचार का सेंटर है। बच्चों के फंड, मिड डे मील के फंड चोरी किए। महाकाल कॉरिडोर में भाजपा ने पैसा चोरी किया। वे मध्य प्रदेश के शाजापुर में जन आक्रोश यात्रा में संबोधित कर रहे थे ।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा ,कानून आरएसएस वाले लोग बनाते हैं, कानून अफसर बनाते हैं, कानून भाजपा के सांसद और विधायक नहीं बनाते। एक और सच्चाई यह है कि हिंदूस्तान को 90 अफसर चलाते हैं… मैं हिंदूस्तान के सभी ओबीसी से पूछता हूं नरेंद्र मोदी कहते हैं कि सरकार में आपकी भागीदारी है.. आप बताइए इन 90 अफसरों में ओबीसी कितने हैं?:

राहुल गांधी ने कहा, “…अब वह समय आ गया है कि हमें हिंदूस्तान का एक्स-रे करना है। यह पता लगाना है कि अगर 90 अफसर देश को चला रहे हैं और उसमें ओबीसी की भागीदारी 5% है तो क्या ओबीसी की आबादी 5% है?… देश में एक ही मुद्दा है जातिगत जनगणना। ओबीसी कितने हैं और उनकी भागीदारी कितनी होनी चाहिए, यही सबसे बड़ा सवाल है।”

Share:

  • आसमान में फिर उड़ान भरने के लिए तैयार जेट एयरवेज, इस दिन से हो सकती है नई शुरुआत

    Sat Sep 30 , 2023
    नई दिल्ली: पिछले 4 सालों से बंद पड़ी जेट एयरवेज जल्द ही उड़ान भर सकती है. जालान कालरॉक कंसोर्टियम (JKC) ने जानकारी दी है कि उसने एयरलाइंस में 100 करोड़ रुपये निवेश के लक्ष्य को पूरा कर लिया है. कंपनी के प्रमोटर ने एयरलाइंस के रिवाइवल के लिए कुल 350 करोड़ रुपये की राशि के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved