
पेशावर। बॉलीवुड के महान अभिनेता राजकपूर (Raj Kapoor) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पेशावर में मौजूद पुश्तैनी हवेलियों (ancestral mansion) अब जल्द ही संग्रहालय (Museum) में बदलने वाली हैं. इसे लेकर पाकिस्तान(Pakistan) में एक बड़ा कदम उठाया गया है. पाकिस्तान (Pakistan) स्थित खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) सूबे की सरकार ने बॉलीवुड इन सितारों के पेशावर में मौजूद पुश्तैनी हवेलियों (ancestral mansion) को खरीद उन्हें म्यूजियम (Museum) में बदलने के लिए 2.30 करोड़ रुपये जारी किए हैं.
यह राशि पुरातत्व विभाग ने पेशावर के उपायुक्त को सौंपी है. यह कदम दोनों हवेलियों के मौजूदा मालिकों को खरीद के लिए अंतिम नोटिस जारी करने के बाद उठाया गया.
खैबर पख्तूनख्वा के पुरातत्व निदेशक अब्दुस समद ने कहा कि सरकार दोनों घरों का कब्जा लेगी और ढांचे को उनके पुराने स्वरूप में बहाल करने का कार्य शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार दोनों इमारतों को संरक्षित करेगी ताकि लोग फिल्म उद्योग में दिलीप कुमार और राज कपूर के योगदान के बारे में जान सके.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved