भोपाल। राजधानी में होली (Holi) पर पानी का टैंकर (water tanker) न पहुंचने को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। टैंकर भेजने की मांग को लेकर हुरियारों की टोलियां (troopers) सड़क पर बैठ गईं। इसके बाद टैंकर मौके पर पहुंचा तो टैंकर वाले ने पाइप से ही लोगों पर पानी की बौछार शुरू कर दी। इसके बाद लोगों का गुस्सा ठंडा पड़ गया और वे सड़क पर ही नाचने लगे।
दरअसल, होली पर भोपाल के पुराने शहर में जुलूस निकाला जाता है। इस दौरान जमकर रंगों की बरसात की जाती है। कोरोना संकट के दो साल बाद शहर में होली पर जुलूस निकलना था। होली खेलने वालों की टोली ने नगर निगम से पानी के टैंकर मंगाए थे लेकिन टेंकर आने में देरी हुई तो हुरियारों की टोली धरने पर बैठ गई। नगर निगम कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। इसके कुछ ही देर बाद पानी का टैंकर और फायर ब्रिगेड भी वहां पहुंच गई। इसी दौरान, नगर निगम के एक मुस्लिम कर्मचारी ने होली खेलने वालों की टोली पर पानी की फुहारें बरसाईं। इसके बाद हुरियारों की टोली का गुस्सा ठंडा हो गया और उन्होंने जमकर होली खेली। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved