img-fluid

शनि और शुक्र की शुभ दृष्टि से खुलेंगे धन-सफलता के द्वार, इन राशियों की बदलेगी किस्मत

December 24, 2025

नई दिल्ली |नए साल 2026 (New Year 2026) की शुरुआत के साथ ही पहले महीने में 15 जनवरी को शुक्र-शनि(Venus-Saturn zodiac signs) के बीच लाभ दृष्टि योग बन रहा है, जो सभी राशियों के लिए शुभ परिणाम (auspicious results) लेकर आएगा. यह योग विशेष रूप से आर्थिक और करियर में सकारात्मक(positive) बदलाव लाएगा.
Labh Drishti Rajyog 2026: ज्योतिष विशेषज्ञों के मुताबिक, साल 2026 का पहला महीना बहुत ही खास और महत्वपूर्ण है. दरअसल, 15 जनवरी 2026 को शुक्र-शनि लाभ दृष्टि योग का निर्माण करने वाले हैं. इस शुभ का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. 15 जनवरी को शुक्र-शनि दोनों एक दूसरे के 90 डिग्री पर विराजमान रहेंगे, जिससे लाभ दृष्टि योग का निर्माण होगा.
ज्योतिष शास्त्र में लाभ दृष्टि योग बहुत ही लाभकारी योग माना जाता है. यह योग तब बनता है जब गुरु, शुक्र, बुध या चंद्रमा जैसे शुभ ग्रह अपनी अनुकूल दृष्टि इस भाव पर डालते हैं, तो लाभ दृष्टि योग बनता है. तो आइए जानते हैं कि आने वाले नए साल 2026 में किन राशियों को लाभ दृष्टि योग से फायदा और लाभ होगा.
इस योग से वृषभ राशि वालों को कमाई के नए रास्ते मिल सकते हैं. नौकरी में तारीफ, इंक्रीमेंट या नया ऑफर मिलने की संभावना है. व्यापार में अटके पैसे वापस आ सकते हैं.

मिथुन

मिथुन राशि के लिए यह योग आर्थिक मजबूती लाएगा. निवेश से लाभ, परिवार का सहयोग और सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी के संकेत हैं।. पुराने तनाव कम होंगे. नौकरीपेशा लोगों को सैलरी बढ़ने, बोनस या नई जिम्मेदारी मिलने के संकेत हैं. व्यापार में लंबे समय से अटके पैसे वापस आ सकते हैं
तुला

तुला राशि वालों को काम और नेटवर्किंग से फायदा मिलेगा. दोस्तों और संपर्कों की मदद से बड़ा मौका मिल सकता है. मीडिया, सेल्स और व्यापार से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है.

 

मकर

मकर राशि के लिए यह योग करियर ग्रोथ का संकेत देता है. मेहनत का फल मिलेगा. प्रमोशन या जिम्मेदारी बढ़ सकती है. आय स्थिर होगी और खर्चो पर नियंत्रण रहेगा.

कुंभ

कुंभ राशि वालों के लिए लाभ दृष्टि योग भाग्य को मजबूत करेगा. धन लाभ, नई योजनाओं की शुरुआत और धार्मिक व शैक्षणिक कार्यों में सफलता मिल सकती है. पुराना निवेश, शेयर या किसी योजना से फायदा मिल सकता है. दोस्तों और बड़े भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा, जिससे काम आसान होंगे

Share:

  • टोरंटो में भारतवंशी महिला की हत्या, आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी...

    Wed Dec 24 , 2025
    टोरंटो। कनाडा (Canada) के टोरंटो शहर (Toronto)से भारतीय समुदाय (Indian community) को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां भारतीय मूल की 30 वर्षीय महिला हिमांशी खुराना (Indian-Origin Woman Himanshi Khurana ) की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में 32 वर्षीय अब्दुल गफूरी को मुख्य आरोपी बताया है, जिसके खिलाफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved