img-fluid

प्राधिकरण ने पैसे जमा कराए,सुखलिया की योजना में बिल्डिंग परमिशन का रास्ता साफ

February 11, 2025

प्राधिकरण ने निगम को जमा कराए 3.20 करोड़

इंदौर। सुखलिया (Sukhaliya) से उज्जैन रोड (ujjain road) के रास्ते पर बनी इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) की योजना क्रमांक 169 ए (Scheme No. 169 A) के 20 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थित जमीन पर बिल्डिंग परमिशन (Building Permission) का रास्ता साफ हो गया है। प्राधिकरण के द्वारा इसके लिए इंदौर नगर निगम में 3.20 करोड़ रुपए जमा कराए गए हैं।



सुपर कॉरिडोर लैंडयूज के साथ इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा योजना क्रमांक 139, योजना क्रमांक -169 ए, योजना क्रमांक 169 बी और योजना क्रमांक 151 बनाई गई है। इन सभी योजनाओं में प्राधिकरण के द्वारा किसानों से आपसी सहमति के आधार पर जमीन ली गई है। विकसित जमीन में से आधी जमीन संबंधित किसान के नाम पर हस्तांतरित की गई है। अभी तक प्राधिकरण के पास योजना क्रमांक 169 ए में बिल्डिंग परमिशन नहीं थी। प्राधिकरण के द्वारा नगर निगम के अधिकारियों से जब इस योजना के प्लाट पर भवन अनुज्ञा जारी करने के लिए कहा गया तो निगम की ओर से जवाब दिया गया कि इसके लिए प्राधिकरण के द्वारा वांछित राशि जमा कराई जाए। सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों प्राधिकरण की ओर से नगर निगम को एक पत्र लिखकर यह पूछा गया था कि इस योजना में भवन अनुज्ञा प्राप्त करने के लिए कितनी राशि जमाई कराई जाना है। इस पत्र के जवाब में निगम की ओर से हिसाब – किताब भेज दिया गया था। इस हिसाब के आधार पर प्राधिकरण के द्वारा कल एक कवरिंग लेटर के साथ 3.20 करोड रुपए का चेक नगर निगम को भेज दिया गया है। अब निगम के द्वारा इस चेक को अपने खाते में जमा कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इस योजना में बिल्डिंग परमिशन जारी करने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। ध्यान रहे कि यह योजना 20.743 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित की गई है। इस योजना में कुल 60 प्लाट है। इन प्लाट का आकार 2000 स्क्वेयर मीटर से लेकर 5000 स्क्वेयर मीटर तक का है। इस योजना के प्लाट पर सुपर कॉरिडोर लैंडयूज के तहत विभिन्न प्रकार के निर्माण करने की अनुमति है।

Share:

  • चोइथराम मंडी में अव्यवस्थाएं किसान नाराज, कल धरना-प्रदर्शन

    Tue Feb 11 , 2025
    इंदौर। चोइथराम मंडी (Choithram Mandi)  में कचरा, गंदगी और वाहनों के गुत्थम गुत्था होने की घटनाएं तो रोज की कहानी है। गुजरात, राजस्थान, और दक्षिण भारत से भी फल-सब्जियां (fruits vegetables) बड़ी मात्रा में यहां पहुंचती है। बाहर एवं लोकल व्यापारी (local businessman) और किसान (Farmers) दोनों ही यहां असुरक्षा का भाव देख रहे हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved