img-fluid

दबंगों के कब्जे से प्राधिकरण ने मुक्त कराई योजना में शामिल करोड़ों की जमीन

June 03, 2025

  • आज सुबह पुलिस बल के साथ एसडीएम सहित अधिकारी सुपर कॉरिडोर स्थित पालाखेड़ी पहुंचे, 4 जेसीबी की सहायता से की कार्रवाई, कई वर्ष पूर्व जमीन मालिकों को सौंप रखे हैं भूखंड

इंदौर। प्राधिकरण अब अपनी योजनाओं में हुए अवैध कब्जों को मुक्त कराने में जुटा है। आज सुबह पुलिस बल के साथ एसडीएम और अधिकारियों की टीम सुपर कॉरिडोर स्थित योजना टीपीएस-10 पहुंची, जहां पालाखेड़ी की करोड़ों की जमीन दबंगों के कब्जे में थी और उस पर खेती कर रहे थे। चार जेसीबी की सहायता से मौके पर स्थित कुछ अतिक्रमण हटाए और जमीन का कब्जा हासिल किया। हालांकि प्राधिकरण कुछ वर्ष पूर्व ही इन जमीनों पर भूखंड आवंटित कर चुका है, मगर पूर्व विधायक से जुड़े लोगों ने इस जमीन पर कब्जा जमा रखा था और प्राधिकरण की टीम को मौके पर काम करने से भी रोकते रहे हैं। लगभग 50 एकड़ से अधिक जमीनों पर से ये कब्जे हटाए गए।

पिछले दिनों कलेक्टर आशीष सिंह ने दो महिला अधिकारियों को प्राधिकरण भेजा, ताकि भू-अर्जन में आने वाली समस्याएं निराकृत हो सकें, साथ ही योजनाओं में शामिल जमीनों पर हुए अतिक्रमणों को भी हटाया जा सके। अभी चार दिन पहले ही प्राधिकरण में पदस्थ हुई महिला अधिकारी प्रिया वर्मा ने चौहान नगर के तीन भूखंडों से कब्जे हटवाए थे और आज सुबह भी पुलिस प्रशासन और प्राधिकरण की टीम पालाखेड़ी पहुंची। सीईओ आरपी अहिरवार के मुताबिक टीपीएस-10 में जो निजी जमीनें ली गईं, उनके बदले विकसित भूखंड आवंटित किए गए हैं, मगर इन जमीन मालिकों को मौके पर काम नहीं करने दिया जाता है और डरा-धमकाकर भगा देते हैं।


प्राधिकरण के मुताबिक लगभग 17 हेक्टेयर जमीन पर इस तरह से दबंगों द्वारा अवैध कब्जे कर खेती की जा रही थी। पिछले दिनों फसल कटने के बाद खुली जमीन ही मौजूद रही, जिसके चलते आज सुबह टीम भेजकर इन जमीनों को फिर से अपने कब्जे में लिया। संबंधित थानों के पुलिस बल के साथ मौके पर एसडीएम निधि वर्मा, प्राधिकरण के अभियंता अनिल जोशी, सम्पदा अधिकारी मनीष श्रीवास्तव सहित अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और चार जेसीबी की सहायता से इन जमीनों को मुक्त कराया गया। वर्तमान में 100 करोड़ रुपए मूल्य से अधिक की ये जमीनें हैं। राजस्व रिकॉर्ड में भी इन जमीनों को प्राधिकरण ने निजी फर्मों और लोगों के नाम पर करा रखा है। इन दिनों प्राधिकरण अपनी टीपीएस योजनाओं में विकास कार्य करने में जुटा है, जिसमें सडक़ें, ड्रेनेज, बिजली की लाइन डालने से लेकर अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। मगर टीपीएस-10 पालाखेड़ी की उक्त जमीन पर अवैध कब्जे के चलते निजी जमीन मालिक भी अपने प्रोजेक्ट शुरू नहीं कर पा रहे थे, जिसके चलते आज उक्त कार्रवाई की गई।

Share:

  • चंदन नगर से कालानी नगर तक 60 फीट चौड़ी सडक़ के लिए बिछेगी सेंटर लाइन

    Tue Jun 3 , 2025
    रहवासियों की सांसें अटकी…कितने मकान टूटेंगे सर्वे करने पहुंची निगम की टीम का विरोध इंदौर। पश्चिमी रिंग रोड के विकल्प के रूप में नगर निगम चंदन नगर से कालानी नगर तक 60 फीट चौड़ी सडक़ बनाने की तैयारी में है। कल नगर निगम के अधिकारी मौका निरीक्षण करने पहुंचे तो लोगों की भीड़ जमा हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved