img-fluid

युवती को किडनेप कर ऑटो चालक ने किया रेप, विरोध करने पर की मारपीट

November 27, 2021

नई दिल्‍ली। दिल्ली के सरिता विहार इलाके में ऑटो चालक(auto driver) ने अपहरण कर युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने युवती के साथ मारपीट की। दूसरी घटना में गोविंदपुरी (Govindpuri) इलाके में ऑटो चालक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। 

पुलिस ने दोनों ही घटनाओं में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि दोनों वारदातों के आरोपियों को शुक्रवार शाम तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। गौरतलब है कि दक्षिण व दक्षिण-पूर्व जिले में 45 दिनों में दुष्कर्म के 13 मामले सामने आ चुके हैं। 

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार सरिता इलाके में युवती के साथ वारदात 23 नवंबर की रात को हुई है। 22 वर्षीय युवती ने अपने घर जाने के लिए शाहीनबाग (Shaheen Bagh) मेट्रो स्टेशन के पास ऑटो लिया। ऑटो चालक युवती को सुनसान जगह पर ले गया और वहां उसके साथ ऑटो में ही दुष्कर्म (rape) किया। युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ जमकर मारपीट की। दुष्कर्म के बाद आरोपी महिला को सुनसान जगह पर फेंककर फरार हो गया। 



राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सरिता विहार पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सरिता विहार पुलिस ने मामला दर्जकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी ऑटो चालक की तलाश तेज कर दी है। 

किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला गोविंदपुरी थाना इलाके का है। पीड़ित किशोरी अपने सहेली के घर से लौट रही थी। ऑटो चालक ने किशोरी को ऑटो में खींचकर जबरदस्ती बैठा लिया। वह किशोरी को सुनसान जगह पर ले गया और किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। गोविंदपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी ऑटो चालक की तलाश तेज कर दी है। 

Share:

  • मुझे अनिल देशमुख के अंदाज में फंसाने की साजिश: नवाब मलिक

    Sat Nov 27 , 2021
    मुंबई। महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने शनिवार को चौंकाने वाला दावा (Shocking claim) किया कि उन्हें अनिल देशमुख-शैली (Anil Deshmukh-style) के फर्जी मामले (Fake cases) में फंसाने (Frame) की साजिश (Conspiracy) चल रही है। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, मलिक ने दावा किया कि उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved