img-fluid

थलपति विजय के जन्मदिन के लिए लगाया गया बैनर लड़के पर गिरा

June 27, 2024

मुंबई (Mumbai)। मिल सिनेमा के फेमस एक्टर थलपति विजय (Thalapathy Vijay) अब राजनीति में भी एंट्री कर चुके हैं. इसी साल फरवरी में उन्होंने तमिलनाडु विक्ट्री कजगम पार्टी की शुरुआत की. अभिनेता विजय की पार्टी अब आगामी 2026 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (tamilnadu assembly elections) की तैयारियों में जुटी है.

ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भी देखने को मिल रहा है. इस बीच पार्टी कार्यकर्ताओं ने विजय का जन्मदिन मनाने के लिए जगह-जगह पोस्टर बैनर लगाकर बधाई दीं. लेकिन एक ऐसा ही बैनर एक लड़के के ऊपर गिर गया. घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.



हालांकि, अभिनेता विजय के प्रति अपने प्यार के कारण पार्टी पदाधिकारियों और प्रशंसकों ने उनका जन्मदिन मनाया. कन्याकुमारी जिले में उस दिन पैदा हुए बच्चों को सोने की अंगूठियां दी गईं. साथ ही कई स्थानों पर अन्य तरह की सहायता भी प्रदान की गई. इसके अलावा विजय को जन्मदिन की बधाई देने के लिए जगह-जगह बैनर लगाए गए थे. ऐसे में अभिनेता विजय के जन्मदिन के मौके पर कल्लाकुरिची जिले के चिन्नासलेम में एक बधाई बैनर लगाया गया. जन्मदिन के बाद भी बैनर नहीं हटाया गया. ऐसे माहौल में तेज हवा चल रही थी.

Share:

  • लोकसभा में सेंगोल पर घमासान! SP-RJD ने की हटाने की मांग, BJP सांसद बोले- अब कोई नहीं हटा सकता

    Thu Jun 27 , 2024
    नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के बाद संसद का पहला सत्र चल रहा है. नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों के शपथग्रहण और स्पीकर चुनाव (Speaker election) के बाद आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रही हैं. इन सब के बीच संसद में स्थापित किए गए सेंगोल (Sengol) पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved