img-fluid

‘दाढ़ी वाले अंकल ने मेरे साथ…’, UP में 67 साल के बुजुर्ग की शर्मनाक करतूत बताकर रोने लगी 8 साल की मासूम

November 15, 2025

बिजनौर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. आरोप है कि यहां 8 साल की मासूम (Innocent) को चॉकलेट का लालच देकर 67 साल के बुजुर्ग शाहिद ने उससे दरिंदगी की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामला बिजनौर के नगीना कस्बे का है. दरअसल, यहां एक मोहल्ले की एक आठ साल की छोटी बच्ची रोजाना स्कूल जाती थी. कभी-कभी शाहिद उसे टाफी, चाकलेट भी दे देता था. बच्ची यूकेजी में पढती है. गुरूवार को शाम चार बजे जब बच्ची अपने घर पहुंची तो उसके पास कई सारी टॉफी और दस रुपये का नोट भी था. बच्ची की मां ने बच्ची से टाफी और रुपये के बारे में पूछा तो बच्ची ने जो बताया वो सुन कर मां सन्न रह गई. उसकी आखों के आगे अंधेरा छा गया.


बच्ची ने अपनी मां को बताया कि स्कूल जाते समय दाढ़ी वाले अंकल उसे टॉफी और चॉकलेट कभी कभी नमकीन और बिस्कुट भी देते हैं. और उसके साथ गंदी बात भी करते हैं. बच्ची के द्वारा यह सब बताने पर मां ने बच्ची को दाढ़ी वाले अंकल के पास ले कर चलने को कहा. बच्ची मां के साथ बुजुर्ग शाहिद के पास पहुंची तो दोनों को देख कर शाहिद घबरा गया. अपनी उम्र का वास्ता देकर गलती मानते हुए चुप रहने को कहने लगा. लेकिन बच्ची की मां ने हंगामा करते हुए फोन कॉल करके 112 पुलिस बुला ली.

शाहिद को बुरा भला कहते हुए खरी खोटी भी सुनाई. फिर पुलिस शाहिद को अपने साथ थाने ले आई. महिला ने नगीना थाना पुलिस से शाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए लिखित शिकायत दी है. जिस पर कारवाई करते हुए पुलिस ने दुष्कर्म, अश्लीलता करने और पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.

Share:

  • Pakistan: वेतन न बढ़ाने से नाराज इंजीनयर्स ने लेट कराई फ्लाइट... 6 घंटे एयरपोर्ट पर फंसे रहे एथलीट

    Sat Nov 15 , 2025
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) यानी पीआईए में इंजीनियरों (Engineers.) के साथ लंबे समय से चल रहे विवाद ने देश की उड़ान सेवाओं को गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया है। इसी विवाद के बीच इस्लामिक सॉलिडेरिटी गेम्स (Islamic Solidarity Games.) में हिस्सा लेने जा रही पाकिस्तान की एथलेटिक्स टीम (Pakistan’s athletics team) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved