
डेस्क। करोड़ों Gmail यूजर्स को अब इनबॉक्स (Inbox) फुल होने की टेंशन नहीं होगी। गूगल (Google) ने इसमें एक नया फीचर जोड़ा है, जिसके जरिए जीमेल की इनबॉक्स को मैनेज करना आसान हो जाएगा। टेक कंपनी ने आधाकारिक तौर पर इस नए मैनेज सब्सक्रिप्शन फीचर (Subscription Feature) को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह फीचर जीमेल यूजर्स को एक साथ सभी प्रमोशनल ई-मेल को अनसब्सक्राइब करने का ऑप्शन देगा। ऐसा करने से यूजर्स को डेली आने वाले प्रमोशनल ई-मेल नहीं आएंगे और उनका स्टोरेज भी जल्दी नहीं भरेगा।
इस फीचर को रोल आउट करते हुए गूगल ने कहा कि Gmail के लिए हमेशा से ही अनवॉन्टेड ई-मेल को इनबॉक्स से बाहर रखने के लिए काम किया गया है। हमने अब इसमें वन-क्लिक अनसब्सक्राइब फीचर जोड़ा है, जो एक साथ सभी प्रमोशनल ई-मेल को हटा देगा। इस तरह से आप जिस प्रमोशनल ई-मेल को अपने इनबॉक्स से हटाना चाहते हैं, उसे आसानी से हटा सकेंगे। इस फीचर को एक साथ वेब, एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved