
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का विधानसभा का बजट सत्र (budget session of the assembly) 10 मार्च से शुरू होगा इससे पहले कांग्रेस (Congress) सरकार को कई मुद्दों पर घेरने के लिए तैयारी में जुटी हुई है। सत्र शुरू होने से पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बजट को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को मर्यादा की नहीं मानती।
बजट सत्र 40 दिन दिन तक चलता है, लेकिन बीजेपी ने इसे 9 दिन का कर दिया। जीतू पटवारी ने आगे कहा कि सरकार खुद के विधायक को 15 करोड़ और विपक्ष के विधायकों को ज़ीरो रुपए देती है। बीजेपी वाले जनता का विरोध करते हैं, जो बीजेपी को वोट नहीं देगा उसका विकास नहीं होगा। सरकार जितना बड़ा बजट लाएंगी, उतना कर्ज होगा। कर्ज लो, बजट बनाओ, कमीशन हम कमाओं और सौरभ शर्मा बनाओ ये काम सरकार का हैं।
विधायकों से विधानसभा में सरकार की उपलब्धियां गिनाई जाने को लेकर पटवारी ने कहा कि मैं सरकार से सवाल करता हूं कि सरकार अपनी 5 उपलब्धियां बतादे मै सीएम का नागरिक अभिनंदन करूंगा अगर आप 5 नहीं बता पाए, तो में 500 नाकामियां बता दूंगा। बीजेपी की सरकार में महिलाओं, किसान, गरीब, सबको छला गया है। जीतू पटवारी ने आगे कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो गया है..पुलिस वाले रिश्वत लेते हुई पकड़ाए जा रहे है। अगर पुलिस वाले वसूली ना करे तो अगले दिन वो सस्पेंड हो जाता है। हमारे प्रदेश में गृह विभाग छुट्टी पर हैं। ये सरकार नहीं सर्कस चल रहा है।
मध्यप्रदेश गोहद विधायक केशव देसाई को जान से मारने की धमकी पर जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में गुंडा राज चल रहा है, और हमारे एक विधायक को अस्पताल संचालक जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले को हम विधानसभा सत्र में उठाएंगे। एपिल हॉस्पिटल संचालक अमित यादव और उनके भाई अंकित यादव पर जान से मारने का इल्जाम है। गोहद से कांग्रेस विधायक केशव देसाई ने विधानसभा में अस्पताल के घोटालों पर प्रश्न उठाने को कहा था यह मामला मुख्यमंत्री और कांग्रेस हाई कमान तक पहुंच चुका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved