
डेस्क: सऊदी अरब (Saudi Arabia) में इस साल हज यात्रा (Hajj Pilgrimage) में 30 सालों में सबसे कम तीर्थयात्री पहुंचे हैं, कोविड-19 महामारी के दौर को छोड़ दिया जाए, तो गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल सिर्फ 16,73,230 मुसलमानों (Muslims) ने हज यात्रा की, जिनमें से ज्यादातर हर साल की तरह सऊदी अरब के बाहर से थे.
यह संख्या पिछले साल की मुकाबले में करीब 1,60,000 कम है और महामारी से पहले के समय से बहुत पीछे है, जब हज यात्रियों की संख्या अक्सर 20 लाख से ज्यादा हो जाती थी. इस साल हाजियों की तादाद में आई कमी के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन अभी तक इसपर सऊदी हज और उमरा मंत्रालय ने कोई टिप्पणी नहीं की है.
इस साल हज यात्रियों की संख्या में गिरावट के कई कारण हो सकते हैं. जिनमें दुनिया (World) के कई हिस्सों में जारी युद्ध या युद्ध जैसे हालात, दुनिया भर में बढ़ती महंगाई और आर्थिक संकट के कारण कई लोगों के लिए हज यात्रा करना मुश्किल हो गया है.
इसके अलावा इन दिनों सऊदी की तापमान में एक दो डिग्री तापमान में बढ़ोतरी देखने मिली थी. पहले गर्म तापमान वाले देश में ये बढ़ोतरी शारीरिक कमजो हाजियों की सेहत पर भारी पड़ सकती है. अत्यधिक गर्मी ने भी कुछ यात्रियों को हज से दूर रखा होगा. इसके अलावा पिछले साल हज में हुए हादसे जिसमें हीट वेव की वजह से एक हजार से ज्यादा हाजी मारे गए थी. उसके बाद सऊदी सरकार ने हज यात्रा के कड़े नियम लागू किए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved