img-fluid

फुलेरा गांव में होगा सबसे बड़ा चुनाव, शुरू हुई सचिव जी-रिंकी की लव स्टोरी

May 04, 2025

paमुंबई। पंचायत वेब सीरीज (Panchayat Web Series) हिंदी ऑडियंस के लिए किसी फेस्टिवल (Festival) जैसी है। हर बार इस सीरीज के नए सीजन का इंतजार होता है। नए सीजन के इंतजार में बैठी ऑडियंस को आज मेकर्स ने खुश कर दिया है। पंचायत सीजन 4 का टीजर रिलीज किया गया है। लगभग एक मिनट के इस टीजर में नए सीजन की कहानी की झलक दिखाई गई है। इस बार फुलेरा गांव में अबतक का सबसे बड़ा चुनाव होने वाला है। इस बार मुकाबला प्रधान जी और भूषण के बीच होने वाला है।

फुलेरा गांव में होगा सबसे बड़ा चुनावी मुकाबला
पंचायत सीजन 4 के टीजर में गांव में हो रहे चुनाव प्रचार, वोटिंग के लिए लगी लंबी लाइन, विधायक जी का डांस, सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी, क्रांति देवी की खुली चुनौती की एक झलक देखने को मिल रही है। फुलेरा गांव में एक बार फिर मुसीबतों से लड़ते दिखेंगे प्रधान जी और उनकी टीम। नया सीजन मजेदार होने वाला है।



पंचायत सीजन 4 का था इंतजार
बता दें, देश में जब कोरोना की वजह से बुरे हालात थे उस समय TVF फुलेरा गांव की कहानी पंचायत लेकर आए थे। अप्रैल 2020 में इस वेब सीरीज का पहला सीजन रिलीज किया गया था जिसे ऑडियंस से इतना प्यार मिला कि प्रधान जी, सचिव जी और फुलेरा गांव की कहानी देशभर में मशहूर हो गई। तीन सफल सीजन के बाद अब पंचायत का चौथा सीजन 2 जुलाई से दिखाया जाएगा।

पंचायत की कास्ट
पंचायत में जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक, सुनीता रजवार और पंकज झा जैसे शानदार एक्टर्स नजर आए हैं। हर सीजन में कुछ नए एक्टर्स जुड़ जाते हैं। इस बार भी कुछ नए चेहरों के शामिल होने की उम्मीद है। इस सीजन की कहानी चंदन कुमार ने लिखी है, डायरेक्टर हैं अक्षत विजयवर्गीय, दीपक कुमार मिश्रा। अब नए सीजन का इंतजार हो रहा है।

Share:

  • Russia ukraine war: रूस की विक्ट्री डे परेड में शामिल मेहमानों को जान का खतरा! जेलेंस्की बोले- गारंटी नहीं

    Sun May 4 , 2025
    नई दिल्‍ली । रूस (Russia)द्वारा आयोजित की जा रही 80वीं विजय दिवस परेड(Victory Day Parade) में आने वाले मेहमानों (Guests)को जान का खतरा(Danger to life) हो सकता है। यूक्रेन के राष्ट्र्पति व्लादिमीर जेलेंस्की ने रूस द्वारा दिए गए तीन दिवसीय सीजफायर के प्रस्ताव को मजाक बताते हुए अस्वीकार कर दिया था। अब उन्होंने रूस की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved