img-fluid

अमेरिका में दशक का सबसे बड़ा विंटर स्टॉर्म, 63 मिलियन लोग प्रभावित

January 07, 2025

डेस्क: अमेरिका में सोमवार से बर्फीले तूफान ने कहर मचा रखा है. सेंट्रल अमेरिका से लेकर मिड-अटलांटिक तक इस तूफान का असर देखने मिला है. बर्फीले तूफान, बर्फबारी, आंधी और शीतलहर ने सर्दी को और बढ़ा दिया है. मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में ‘एक दशक में सबसे भारी बर्फबारी’ की चेतावनी दी है.

मौसम विभाग ने केंटकी, वर्जीनिया, वेस्ट वर्जीनिया, कैंसस, अर्कांसस और मिसौरी राज्य में इमरजेंसी अलर्ट जारी किया है, जबकि आमतौर पर गर्म रहने वाले फ्लोरिडा में भी बर्फबारी हो रही है. नेशनल वेदर सर्विस ने कैंसस और मिसौरी के लिए तूफान की चेतावनी जारी की, जिसमें कम से कम 8 इंच बर्फबारी की उम्मीद जताई गई है, खासकर इंटरस्टेट 70 के उत्तर के क्षेत्रों में. मौसम में आए इस बदलाव की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया है और हवाई यात्राएं भी प्रभावित हुए हैं.


बर्फीले तुफान ने अमेरिका के कई राज्य में भारी तबाही मचाई है. मिसूरी स्टेट पुलिस ने बताया कि एक हाजार से ज्यादा वाहन सड़कों पर फंसे हुए थे और 356 दुर्घटनाएं हुईं है, वहीं 31 लोगों के घायल होने की भी खबर. इसके अलावा पूरे अमेरिका में इस तुफान की वजह से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. मिसूरी में एक शख्स की मौत उस समय हुई जब एक डंप ट्रक बर्फीली सड़क से फिसल कर उसके ऊपर चढ़ गया. कंसास के सेडविक काउंटी में भी रविवार की शाम को एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है.

कैंसस, पश्चिमी नेब्रास्का और इंडियाना के कुछ हिस्सों में प्रमुख राजमार्ग बर्फ और बर्फ से ढक गए, जिसकी वजह से कई वाहन रास्ते में फंस गए, जिनकी साहता के लिए प्रशासन ने राष्ट्रीय रक्षकों को तैनात किया है. वेदर सर्विस ने कहा, “यह बर्फबारी एक दशक में सबसे भारी बर्फबारी हो सकती है.” अमेरिका मौसम विभाग के अधिकारी ओरावेक के मुताबिक इस विंटर स्ट्रोम में 63 मिलियन अमेरिकी लोग मौसम संबंधी सलाह, निगरानी या चेतावनियों के घेरे में हैं.

Share:

  • अंग्रेजी बोलने के मामले में दिल्‍ली पहले नंबर पर, दूसरे पायदान पर है राजस्थान : रिपोर्ट

    Tue Jan 7 , 2025
    नई दिल्‍ली । क्या आप जानते हैं कि भारत (India) अंग्रेजी बोलने (English Speaking) के मामले में वैश्विक औसत को पछाड़ चुका है? जी हां, पियर्सन की नई रिपोर्ट (Pearson Report) ने साबित कर दिया कि दिल्ली (Delhi) अंग्रेजी दक्षता में पहले स्थान पर चमक रहा है, जबकि राजस्थान भी दूसरे पायदान पर मजबूती से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved