img-fluid

BJP ने इस आधार पर मुगलों से की कांग्रेस की तुलना, राहुल गांधी को बताया औरंगजेब

December 15, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस (Congress) ने रविवार को ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली के दौरान बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला. जिसके बाद बीजेपी ने नेहरू परिवार (Nehru Family) की तुलना मुगल शासक बाबर के परिवार से करते हुए पलटवार किया है, साथ ही कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस का भी वही हाल होगा, जो छठे मुगल बादशाह औरंगजेब के समय मुगल साम्राज्य का हुआ था.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने ये दावा तब किया है, जब सोशल मीडिया पर कई वीडियो में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रामलीला मैदान में जाते हुए कथित तौर पर ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे लगाते सुना गया. नारेबाजी की निंदा करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी जी की मौत की कामना कर रहे हैं. यह दिखाता है कि कांग्रेस, मुस्लिम लीग-माओवादी एजेंडे पर चलते हुए, अराजकता का मंच बनती जा रही है.”


त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस ने कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां का भी अपमान किया, लेकिन जब पार्टी मोदी के लिए कब्र खोदने की ख्वाहिश रखती है, तो उसका भविष्य साफ है. उन्होंने ने आगे कहा, “राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का भविष्य शायद वैसा ही होने वाला है जैसा द लास्ट मुगल किताब में मुगल साम्राज्य के बारे में लिखा गया है.” त्रिवेदी ने कहा कि मुगल साम्राज्य में छह लोगों ने शासन किया- बाबर, हुमायूं, अकबर, जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब और छठी पीढ़ी के शासन के बाद मुगल साम्राज्य खत्म हो गया.

इसी तरह कांग्रेस पर भी नेहरू परिवार के छह लोगों ने शासन किया है, मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी. राहुल गांधी छठे हैं जो अभी सत्ता का आनंद ले रहे हैं. बीजेपी नेता ने कहा, “इसके बाद कांग्रेस का भी वही हश्र होने वाला है जो मुगलों का हुआ. वे ऐसी बातें कहते रहते हैं जो ऐसी परिस्थितियां पैदा करती हैं जो उन्हें इतिहास के पन्नों में दफन कर देंगी.”

Share:

  • गगनयान नए साल में भरेगा उड़ान..... ISRO ने बनाई मार्च तक 7 मिशन की योजना

    Mon Dec 15 , 2025
    नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) (Indian Space Research Organisation – ISRO) ने अगले साल मार्च तक सात प्रक्षेपण अभियानों की योजना (Seven Missions launch Planned) बनाई है। इनमें उपग्रह और क्वांटम-की वितरण प्रौद्योगिकियों के लिए स्वदेशी रूप से निर्मित इलेक्ट्रिक प्रणोदन प्रणालियों का प्रदर्शन आंकने वाला मिशन और गगनयान परियोजना से जुड़ा पहला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved