img-fluid

प्रदेश में चुनावी सड़कों का खाका तैयार

April 24, 2022

  • भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर सहित अन्य जिलों की 709 सड़कें चिह्नित

भोपाल। भाजपा 2023 के विधानसभा चुनाव में विकास को मुख्य मुद्दा बनाएगी। इसलिए सरकार का फोकस विकास योजनाओं पर है। इसी के तहत सरकार प्रदेश में ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराने जा रही है। इसके लिए भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर सहित अन्य जिलों की दो हजार 480 किलोमीटर लंबाई की 709 सड़कें चिह्नित की हैं। इनका निर्माण लोक निर्माण विभाग करेगा। उल्लेखनीय है कि सत्तारूढ़ दल भाजपा के विधायकों ने सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों में कम लंबाई की सड़कें प्राथमिकता के आधार पर बनाने की मांग की थी।
सरकार के दिशा निर्देश पर योजनाबद्ध तरीके से सड़कों का खाका तैयार किया गया है। जिसके तहत 10 किलोमीटर से कम लंबाई की सड़कों के निर्माण के लिए नई योजना भी तैयार की जा रही है। इन्हें भी लोक निर्माण विभाग ही बनाएगा। ज्ञातव्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए 2018 तक मंडी बोर्ड लगभग चार सौ करोड़ रुपये सालाना देता था। कमल नाथ सरकार ने यह व्यवस्था बंद कर दी थी। तब से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के दायरे में न आने वाले सड़कें नहीं बन पा रही थीं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक निर्माण विभागको निर्देश दिए हैं कि वो पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ बैठक करके नई योजना तैयार करें।


विधायकों से मांगे गए थे प्रस्ताव

  • गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने विधानसभा के बजट सत्र के पहले विधायकों से 15-15 करोड़ रुपये तक के कामों के जो प्रस्ताव मांगे थे, उसमें भी अधिकांश ने सड़क निर्माण के कार्य को ही प्राथमिकता दी थी। इसके आधार पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जगह सरकार ने लोक निर्माण विभाग के बजट में एक हजार 985 करोड़ रुपये का प्रविधान कर दिया है। अभी तक दस किलोमीटर से कम लंबाई की सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग बनाता आया है लेकिन इस बार व्यवस्था में परिवर्तन किया है। विभागीय मंत्री गोपाल भार्गव ने पिछले सप्ताह अधिकारियों के साथ बैठक में ग्रामीण इलाकों की सड़कों को प्राथमिकता से बनाने व मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं।
  • भोपाल जिले में नजीराबाद से नीमखेड़ी भकवाह, सुनगा से कलैया ब्राह्मण जोड़, झिरनिया से मीठी छापरी, गंगा पिपलिया से बरखेडा हासनजोड़, मेगरा कलां से सेमरी-1, सेमरी-2 डुगरिया बरखेड़ा याकूब नरेला दामोदर, छोटी अमरपुर से अंकिया, रातीबड़ से पुराना मंदिर बरखेड़ी बाज्याफ्त, मुडराखुर्द से सेमराखेड़ी होते हुए अनरतपुरा, बरखेड़ा नाथू से वीएनएस कालेज, कजलाससे ईटखेड़ी, बरखेड़ी से मेंडोरी आदि सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

Share:

  • जब चुनाव आता है तब पाकिस्तान और चीन की एंट्री हो जाती है

    Sun Apr 24 , 2022
    कांग्रेस सोशल मीडिया की बैठक में कमलनाथ बोले- भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग की बैठक शनिवार को कमलनाथ के निवास पर हुई। बैठक में उन्होंने कांग्रेस के सहकारिता प्रकोष्ठ विभाग के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने 2023 के पहले संगठन की संरचना और कामकाज की रणनीति को लेकर चर्चा की। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved