img-fluid

22 साल की युवती का शरीर है 8 साल की बच्ची जैसा, लम्बाई 3 फुट 10 इंच, जानें इसकी वजह

February 16, 2022

नई दिल्‍ली। नाम है शॉना रे (Shauna Rae) ….उम्र है 22 साल, लेकिन उनका शरीर देखने में 8 साल की बच्‍ची (Shortest girl ) की तरह है। जब वह 6 साल की थीं तो उनको दुर्लभ प्रकार का ब्रेन कैंसर (Rare Brain Cancer) हुआ था। जिसके बाद उनकी कीमोथैरेपी हुई. कीमोथैरेपी से उन्‍हें कैंसर से तो निजात मिल गई लेकिन इससे पिट्‌यूइटरि ग्‍लैंड (Pituitary gland) पर असर पड़ा. जो ठीक से काम नहीं कर रहा है।


‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जब शॉना 16 साल की हुईं तो उन्‍होंने ये जान लिया कि अब उनका शारीरिक विकास नहीं होगा, जबकि उन्‍होंने लंबाई से संबंधित ग्रोथ हार्मोंस भी लिए थे. शॉना की लंबाई 3 फुट 10 इंच है।

 

कई दिक्‍कतें आती हैं
शॉना को कई दिक्‍कतें आती हैं, इनमें सबसे बड़ी दिक्‍कत ये है कि वह रोमांटिंक डेट पर नहीं जा पाती हैं. शराब नहीं पी पाती हैं. शॉना ने हाल में दिए इंटरव्‍यू में बताया, ‘ मेरी आखिरी रिलेशनशिप इसलिए खत्‍म हो गई, क्‍योंकि मेरा बॉयफ्रेंड मुझे बाहर रेस्‍टोरेंट में नहीं ले जाना चाहता था।

हालांकि, उन्‍होंने इंटरव्‍यू में खुलकर कई बातें की. जहां उन्‍होंने बताया कि इन सारी दिक्‍कतों बाद भी उन्‍हें संबंध बनाते हुए कोई परेशानी नहीं होती है।

क्‍या है पिट्‌यूइटरि ग्‍लैंड का काम
पिट्‌यूइटरि ग्‍लैंड को मास्‍टर ग्‍लैंड भी कहते हैं, क्‍योंकि ये शरीर के तमाम हार्मोन ग्‍लैंड को नियंत्रित करता है. जिसमें थॉयराइड, आर्देनल्‍स, ओवरी और टेस्टिकक्‍लस शामिल हैं. वहीं ये कई हार्मोन भी बनाता है. जो शरीर के कई हिस्‍सों पर असर डालता है. कुल मिलाकर ये दिमाग, स्किन, एनर्जी, मूड, प्रजनन अंग, विजन, लंबाई और कई दूसरे कारकों पर सीधा असर डालता है।

Share:

  • LIC IPO: अब कुछ दिन का इंतजार, पॉलिसीधारकों से बेहतर रिस्पॉन्स की उम्मीद

    Wed Feb 16 , 2022
    नई दिल्ली। देश के आम से खास लोग अब LIC आईपीओ (IPO) का बेसब्री से इंतजार (eagerly waiting) कर रहे हैं. देश के अब तक के सबसे बड़े IPO के मार्च तक आने की संभावना मजबूत हो गई है. क्योंकि LIC IPO के लिए सरकार ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (market regulator sebi) के पास DRHP […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved