img-fluid

रातभर हाईवे पर पड़ा रहा महिला का शव, रौंदती रही गाड़ियां… 10 घंटे बाद टुकड़ों में मिली

July 31, 2025

कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर एक महिला (Woman) का शव (Dead Body) पड़ा था. रातभर गाड़ियां उसे रौंदकर गुजरती रहीं. कुछ वाहन सवारों (Vehicle Riders) ने अनदेखी में शव पर वाहन चढ़ाया तो कुछ देखते हुए भी उसे रौंदते चले गए. दो सौ मीटर दूर तक सिर्फ मांस के लोथड़े ही नजर आ रहे थे. शव के नाम पर पुलिस (Police) को मिला तो बस एक हाथ. गठरी में मांस के लोथड़े और हाथ को भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

यह नजारा जिसने देखा उसकी रूह कांप गई. यहां तक कि पुलिस भी सन्न रह गई. पहले तो पता ही नहीं लग रहा था कि लाश महिला की है या पुलिस की. फिर पुलिस को हाथ में चूड़ीनुमा कड़ा दिखा, जिससे पता लगा कि लाश किसी महिला की है. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. महिला की शिनाख्त के साथ हादसा और हत्या दोनों बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.


पुलिस ने बताया- रूमा कस्बे में फतेहपुर-कानपुर लेन पर कुलगांव फ्लाईओवर से थोड़ा पहले महाराजपुर में बुधवार सुबह एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला. शव का केवल एक हाथ सुरक्षित था। बाकी पूरा शरीर मांस के लोथड़ों की शक्ल में पूरी सड़क पर लगभग दो सौ मीटर दूर तक फैला पड़ा था. शव की हालत देखकर क्षेत्रीय लोगों ने अंदाजा लगाया कि आठ से 10 घंटे तक वाहन उसको रौंदते हुए निकलते रहे. बुधवार सुबह लगभग छह बजे जब घरों से लोग बाहर निकले तो सड़क पर खून और मांस के लोथड़े देख पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने शव के टुकड़ों को समेटकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के साथ ही स्थानीय और आसपास के गांवों में जानकारी जुटा रही है. मौके पर से एक हवाई चप्पल मिली है. महिला के हाथ पर पीपीआरएन लिखा टैटू मिला. पीतल की एक चूड़ी हाथ पर थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि मंगलवार की आधी रात के बाद किसी वक्त महिला किसी वाहन की चपेट में आकर घायल हो गई और सड़क पर ही गिर गई. इस हाईवे पर वाहन 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलते हैं, ऐसे में रात भर वाहन शव के ऊपर से गुजरते रहे जिससे शव पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया.

Share:

  • जब रेखा से बदतमीजी करने वाले शख्स की अमिताभ ने कर दी थी धुनाई

    Thu Jul 31 , 2025
    मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उसी शूटिंग के दौरान जब एक शख्स रेखा (Rekha) के साथ बदतमीजी करने लगा तो बिग बी को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने उसे पीट दिया। अमिताभ बच्चन और रेखा अमिताभ बच्चन और रेखा की ऑनस्क्रीन जोड़ी दर्शकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved