img-fluid

रूस में मिला अलवर के अजीत चौधरी का शव, 19 दिन से था लापता

November 07, 2025

डेस्क: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) का एक युवक (Young Man) जो पढ़ने के लिए रूस (Russia) गया था उसका अब गायब होने के पूरे 19 दिन बाद शव बरामद हुआ है. रूस के उफा शहर में स्थित बैशकीर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी का 22 वर्षीय एमबीबीएस छात्र (MBBS Student) अजीत चौधरी (Ajit Chaudhary) जो पिछले 19 दिनों से लापता था, कुछ किलोमीटर दूर यूनिवर्सिटी कैंपस के पास मृत पाया गया.

अजीत चौधरी अलवर जिले के कफनवाड़ा गांव का रहने वाला था. परिवार को बेटे के दुनिया से चले जाने की यह दुखभरी खबर गुरुवार दोपहर को मिली. अलवर सरस डेयरी के अध्यक्ष नितिन सांघवान ने बताया कि अजीत का शव व्हाइट रिवर के पास स्थित एक डैम में पाया गया.

अजीत पिछले 19 दिन से लापता था. इसी के बाद नितिन सांघवान ने पीड़ित के परिवार के साथ नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय का रुख किया था, ताकि अजीत को खोजने में मदद मिल सके. इस बीच, मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने मामले में हस्तक्षेप किया, जिससे रूस में खोज प्रयास तेज किए गए थे.


सांघवान ने बताया, अजीत के सहपाठी ही शव की पहचान कर पाए और इस तरह वो 19 अक्टूबर से चल रही खोज आखिरकार समाप्त हुई. अगले दिन उनके कपड़े नदी के किनारे मिले, जिससे संकेत मिला कि वो नदी की बढ़ती धाराओं में बह गए हो सकते हैं, जो मौसमी बारिश के बाद उफान पर थी.

अजीत, रूप सिंह चौधरी का बेटा थे, मेडिकल पढ़ाई के तीसरे साल में था. बेटे को डॉक्टर बनते देखना उनका सपना था. अजीत के परिवार के पास कुल 20 बीघा जमीन थी, जिनमें से उन्होंने 3 बीघा बेचकर अजीत की रूस में पढ़ाई का खर्चा उठाया था, ताकि उनके बेटे का भविष्य उज्ज्वल हो सके.

नितिन सांघवान ने बताया, अजीत के सहपाठियों ने परिवार को इसकी सूचना दी. शव का पोस्टमार्टम और जरूरी दूतावास मंजूरी के बाद भारत लाया जाएगा. अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रूस में एक मेडिकल बोर्ड की ओर से किया जाएगा. यह प्रक्रिया लगभग 2 दिन में पूरी होने की उम्मीद है, उसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए भारत लाया जाएगा.

Share:

  • सलमान के किस्से..., रिपोर्टर की बात सुनकर आया अरबाज खान को गुस्सा....

    Fri Nov 7 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘काल त्रिघोरी’ (Kaal Trighori) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में अरबाज की फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ (Kaal Trighori) का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। ऐसे में अब अरबाज अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोरों-शोरों से जुटे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved