
इंदौर। अरुणाचल प्रदेश में सैन्य अभ्यास करते हुए देवास जिले का एक सैनिक मातृभूमि की सेवा में शहीद हो गया। टोंकखुर्द तहसील के संवरसी गांव निवासी नायक संजय मीणा की सैन्य अभ्यास के दौरान हुई मौत के बाद उनका पार्थिव शरीर आज सुबह दिल्ली से विमान द्वारा राजकीय सम्मान के साथ इंदौर लाया गया।
संजय की यूनिट वर्तमान में हरियाणा के अंबाला में पदस्थ थी। कुछ दिन पूर्व वह अपनी यूनिट के साथ अरुणाचलप्रदेश में सैन्य अभ्यास के लिए गए हुए थे। वहां चार दिन पहले एक गश्त के दौरान दु:खद हादसा हुआ। कठिन पहाड़ी इलाके में ड्यूटी के दौरान संजय मीणा एक गहराई में दब गए थे।
सेना के जवानों ने लगातार तीन दिनों तक अथक प्रयास कर उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें अंबाला यूनिट में वापस लाया गया, लेकिन डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। शहीद संजय मीणा का पार्थिव शरीर आज सुबह तक इंदौर लाया गया, जिसके बाद सेना के वाहन से उन्हें गांव संवरसी भेजा गया। विधायक डॉ. सोनकर भी पार्थिव शरीर के साथ संवरसी रवाना हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved