
आकलैंड। टीम इंडिया को टेस्ट मैच (Team India Test match) में कुछ साल पहले अकेले ऑलआउट (Spinner Single-handedly bowled out) करने वाले स्पिनर की न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में वापसी (New Zealand Test team) हो गई है। ये स्पिनर कोई और नहीं, बल्कि एजाज पटेल (Ejaz Patel) हैं। एजाज पटेल को वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए कीवी टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल की भी वापसी हो गई है। आखिरी टेस्ट मैच के लिए एजाज पटेल ने ब्लेयर टिकनर की जगह ली है, जिनका कंधा हाल ही में समाप्त हुए दूसरे टेस्ट के दौरान डिसलोकेट हो गया था।
न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल पहले टेस्ट मैच में खेले थे, लेकिन उस मैच में उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। इस वजह से वह अगले मैच से बाहर हो गए और मिच हे ने दूसरे टेस्ट में विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाली और टेस्ट डेब्यू किया। हालांकि, अब वे घरेलू क्रिकेट में लौटेंगे और फिर से कैंटरबरी के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलेंगे। एजाज पटेल नवंबर 2024 में अपने सबसे हालिया टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। भारत में टेस्ट सीरीज जीत में उनका योगदान था। फरवरी 2020 के बाद पहली बार घरेलू टेस्ट खेलने का मौका मिलने की उम्मीद वे कर रहे होंगे।
न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा, “एजाज ऐसा खिलाड़ी है, जिस पर हम जरूरत पड़ने पर भरोसा कर सकते हैं कि वह आकर अपना काम करेगा। जैसा कि हम जानते हैं, बे ओवल की पिच आमतौर पर न्यूजीलैंड की दूसरी पिचों के मुकाबले ज्यादा टर्न लेती है और जिस तरह से वह गेंद को राइट-हैंडर से दूर घुमाता है, वह बहुत अच्छा है। तीसरे टेस्ट में एक और स्पिनर को शामिल करने से हमारे बॉलिंग अटैक में भी थोड़ी और वैरायटी आएगी, साथ ही हमारे सीमर्स भी हैं जिन्होंने इस सीरीज में अब तक बहुत अच्छा काम किया है।”
दूसरे टेस्ट के बाद बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सिर्फ एजाज पटेल और टॉम ब्लंडेल को जोड़ा गया है, जबकि मिच हे को रिलीज कर दिया गया है। न्यूजीलैंड ने दूसरा टेस्ट जीतकर 1-0 की बढ़त इस सीरीज में बना ली है। पहला टेस्ट रोमांचक ड्रॉ पर खत्म हुआ था। आखिरी टेस्ट 18 दिसंबर से माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम अब इस प्रकार है
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, क्रिस्टियन क्लार्क, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉक्स, डेरिल मिशेल, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन और विल यंग।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved