img-fluid

डेट पर लड़के ने नहीं दिए पैसे तो लड़की ने घर आते ही कर लिया ब्रेकअप

April 06, 2022

अगर आप किसी को पसंद (like) करते हैं, तो ज़रूरी नहीं है कि उसे भी आप पसंद आ जाएं ये बात छोटी सी है, लेकिन इसे समझने में कई लोगों से भूल हो ही जाती है। ‘दिल पे पत्थर रखकर मुंह पे मेकअप कर लिया, मेरे सैंया जी से आज मैंने ब्रेकअप कर लिया’ बॉलीवुड फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ का यह गाना तो आप सभी ने सुना ही होगा।
बता दें कि पहली डेट (first date) काफी ख़ास होती है। आखिर खास हो भी क्यों ना? इसी के आधार पर आगे के समय में रिश्ते की दिशा तय होती है. अगर डेट अच्छी गई, तो लड़का-लड़की आगे फिर मिलने का प्लान बनाते हैं और अगर ऐसा नहीं हुआ तो पहली डेट (First Date) के बाद ही टाटा-बात-बाय हो जाता है. ऐसे में लड़के और लड़की दोनों की कोशिश होती है कि पहली डेट पर ऐसा कोई काम ना करें, जिससे गलत इम्प्रेशन जाए, हालांकि, कई बार छोटी-छोटी चीजों से भी काफी कुछ बदल जाता है।
लोग अक्सर डेट पर किसी रेस्त्रां में ही मिलते हैं ऐसे में ये लंबे समय से बहस चलती रही है कि पहली डेट पर आखिर कौन पैसे दे? कई लोग आपस में बिल बांट लेते हैं. लेकिन आमतौर पर ऐसी धारणा बन गई है कि डेट पर लड़के ही पैसे देते हैं, लेकिन अमेरिका में रहने वाली एक महिला ने इस धारणा को कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया। उसने अपने डेट को फिर से मिलने से सिर्फ इसलिए इंकार किया क्यूंकि उसने डेट पर उसके कॉफ़ी के पैसे नहीं दिए थे।



सोशल मीडिया साइट रेडिट पर इस घटना का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। जानाकरी के मुताबिक़, अमेरिका में रहने वाली एक लड़की पहली डेट पर लड़के के साथ गई। दोनों की शाम काफी अच्छी गुजरी। दोनों ने रेस्त्रां में कॉफ़ी पी और लंबी बातचीत की. हालांकि, जब बिल आया तो लड़के ने बिल देने की कोई पहल नहीं की. ऐसे में लड़की ने ही कफ के पांच डॉलर यानी करीब चार सौ रुपए पे किये. घर आने के बाद लड़की ने मैसेज में ब्रेकअप कर लिया. इसके बाद लड़के ने जब उससे वजह पूछी तब लड़की ने बिल ना चुकाने की बात बताई।
लड़की के मुताबिक़, बात चार सौ रुपए की नहीं थी. वो अपनी कॉफ़ी के पैसे दे सकती थी, लेकिन बुरा इस बात का लगा कि लड़के ने एक बार भी बिल देने के लिए रिक्वेस्ट भी नहीं की। इस वजह से उसने रिश्ता तोड़ दिया। लड़के ने इस बातचीत का स्क्रीनशॉट रेडिट पर शेयर किया। वहाँ कई लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि अच्छा ही हुआ कि रिश्ता खत्म हो गया. इस पोस्ट पर अभी तक हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों ने लड़के को बेहतर डिजर्व करने की बात लिख दिलासा दिया।

Share:

  • आपको पहली नजर में पसंद आ जाएंगे ये शानदार लेदर वॉलेट !

    Wed Apr 6 , 2022
    मुंबई। अगर आप अपने लिए एक कम कीमत में शानदार वॉलेट (Wallet) ढूंढ रहे हैं तो हम आपको कई बेहतर ऑप्शन (better option) बताने वाले हैं, जहां आपको उच्च क्वालिटी के शानदार लेदर वॉलेट (Wallet) मिल सकते हैं,बहुत ही कम कीमत में वो भी वारंटी के साथ, जी हां Amazon से आप ये शानदार लेदर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved