अगर आप किसी को पसंद (like) करते हैं, तो ज़रूरी नहीं है कि उसे भी आप पसंद आ जाएं ये बात छोटी सी है, लेकिन इसे समझने में कई लोगों से भूल हो ही जाती है। ‘दिल पे पत्थर रखकर मुंह पे मेकअप कर लिया, मेरे सैंया जी से आज मैंने ब्रेकअप कर लिया’ बॉलीवुड फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ का यह गाना तो आप सभी ने सुना ही होगा।
बता दें कि पहली डेट (first date) काफी ख़ास होती है। आखिर खास हो भी क्यों ना? इसी के आधार पर आगे के समय में रिश्ते की दिशा तय होती है. अगर डेट अच्छी गई, तो लड़का-लड़की आगे फिर मिलने का प्लान बनाते हैं और अगर ऐसा नहीं हुआ तो पहली डेट (First Date) के बाद ही टाटा-बात-बाय हो जाता है. ऐसे में लड़के और लड़की दोनों की कोशिश होती है कि पहली डेट पर ऐसा कोई काम ना करें, जिससे गलत इम्प्रेशन जाए, हालांकि, कई बार छोटी-छोटी चीजों से भी काफी कुछ बदल जाता है।
लोग अक्सर डेट पर किसी रेस्त्रां में ही मिलते हैं ऐसे में ये लंबे समय से बहस चलती रही है कि पहली डेट पर आखिर कौन पैसे दे? कई लोग आपस में बिल बांट लेते हैं. लेकिन आमतौर पर ऐसी धारणा बन गई है कि डेट पर लड़के ही पैसे देते हैं, लेकिन अमेरिका में रहने वाली एक महिला ने इस धारणा को कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया। उसने अपने डेट को फिर से मिलने से सिर्फ इसलिए इंकार किया क्यूंकि उसने डेट पर उसके कॉफ़ी के पैसे नहीं दिए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved