मुंबई। टीवी का फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) का हर सीजन काफी सुर्खियों में रहा है। ऐसे में केबीसी का सीजन 17 भी इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का खास अंदाज इस शो को और भी खास बनता है। यही नहीं, कई कंटेस्टेंट तो पैसों से ज्यादा बिग बी की एक झलक पाने की चाह में आते हैं। ऐसे में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का खास सेगमेंट ‘KBC जूनियर’ का हालिया एपिसोड काफी विवादों में रहा। शो पर पहुंचे एक बच्चे ने बिग बी संग बदतमीजी की सारी हदें पार की, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। यही नहीं, ओवरकॉन्फिडेंस के चलते वो बच्चा पांचवें सवाल पर ही आउट हो गया। आइए बताते हैं कौन था वो सवाल?
‘रामायण’ से जुड़ा क्या था सवाल
‘KBC जूनियर’ में पहुंचे इशित भट्ट ‘रामायण’ से जुड़े पांचवें सवाल में उलझ गया। इस मुश्किल पल में कंटेस्टेंट को जवाब देने में परेशानी हुई और उन्हें होस्ट अमिताभ बच्चन को गलत जवाब दिया। ये सवाल 25 पॉइंट के लिए था।
सवाल- वाल्मीकि रामायण के प्रथम काण्ड का नाम क्या है?
ऑप्शन –
1. बाल काण्ड
2. अयोध्या काण्ड
3. किष्किन्धा काण्ड
4. युद्ध काण्ड
जवाब- बाल काण्ड
जानें क्या हुआ था?
दरअसल, हालिया एपिसोड का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें अमिताभ बच्चन मयंक से पूछते हैं कि उन्हें कैसा लग रहा है तो इस पर मयंक ने कहा, ‘मैं बहुत एक्साइटेड हूं। लेकिन हम सीधे पॉइंट पर आते हैं। आप मुझे गेम के नियम बताने मत बैठ जाना, क्योंकि मुझे के सारे रूल्स के बारे में पता है।’ शुरुआत में बिग बी जब बच्चे से सवाल करते हैं तो सवाल पूरा होने से पहले ही जवाब देने लगता है। ऐसे में एक-दो बार खुद महानायक उसकी इस हरकत को नजर अंदाज कर देते हैं। ऐसे में आखिर में उसका ओवर कॉन्फिडेंस उसे ले डूबता है। पांचवें प्रश्न पर आते ही वो आउट हो जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved