img-fluid

मर चुकी प्रेमिका से प्रेमी ने रचाई शादी, मौजूद लोगों को कर दिया भाउक

June 16, 2025

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के (UP) महाराजगंज जिले (UP)में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. जिसने हर ओर अविश्वास और उदासी फैला दी है. स्थानीय कस्बे में एक युवक ने अपनी मृत प्रेमिका के शव के साथ शादी कर ली. बस इसलिए कि वह उससे किया आखिरी वादा निभाना चाहता था. प्रेमी ने अपनी मर चुकी प्रेमिका के शव के साथ शादी की. विवाह कराने आये पंडित जी ने उदास मन से मंत्र पढ़ शादी को सम्पन्न कराया. वहीं मंगल गीत गाने की जगह महिलाए रो रही थीं. हर आंख से आंसू बह रहे थे. जिले के इतिहास में यह पहली ऐसी घटना बताई जा रही है. जहां किसी शव के साथ शादी हो रही थी.


निचलौल थाना क्षेत्र की इस घटना ने सबको भाउक कर दिया है. जब प्रेमिका के अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान युवक वहां पहुंचा. उसने बेताबी से कहा “वादा किया था कि तुम्हें अपनी दुल्हन बनाऊंगा. परिवार और रिश्तेदार अंत तक बिलखते रहे, जब युवक ने प्रेमिका की अर्थी को ‘सुहागन’ के रूप में विदा किया. पूरी प्रक्रिया में किसी उत्सव का अंश नहीं था. सिर्फ एक प्रेमी का वादा और प्यार की अंतिम श्रद्धांजलि थी.

दरअसल, निचलौल थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में युवक अपनी दुकान डाल कर रोजगार कर रहा था. इसी बीच मकान मालिक की लड़की से ही उसे प्यार हो जाता है. बात आगे बढ़ती है मगर परिजनों के ये बात रास नहीं आती है. उन्होंंने पहले इंकार किया. लेकिन दोनों के जिद्द और प्यार के आगे उन्हें झुकना पड़ता है. फिर परिवार शादी के लिए राजी हो गए. दोनों एक दूसरे से शादी कर गृहस्थी बसाने के सपने देख रहे थे. तभी किसी बात को लेकर युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से युवती के परिवार में कोहराम मच गया.

प्रेमिका की मौत की खबर मिलते ही प्रेमी बदहवास हो गया. उसने कहा कि वचन दिया था कि तुम्हें अपनी दुल्हन बनाऊंगा. साथ रहने का वादा भले ही पूरा नहीं हो पाया. लेकिन इसकी अर्थी सुहागन के रूप में ही उठेगी. दोनों के प्रेम को देखते हुए रोते बिलखते परिजनों ने शव से शादी के लिए रजामंदी दे दी. वैदिक मंत्रों के बीच प्रेमी ने प्रेमिका की शव से शादी की. उसकी मांग में सिंदूर भरा. युवती की अर्थी सुहागन के रूप में उठी. इसके बाद प्रेमी ने अंत्येष्टि स्थल पर पहुंच प्रेमी ने पति के रूप में मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया.

थानाध्यक्ष निचलौल, अखिलेश वर्मा ने कहा कि एक लड़की द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिवार को सौंप दिया गया. मौत के कारणों का पता अभी नही चल सका है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Share:

  • ईरान पर इजरायली हमलों में 406 लोगों की मौत, 654 घायल

    Mon Jun 16 , 2025
    तेहरान । ईरान में इजरायली हमलों (Israeli attacks) में कम से कम 406 लोग मारे गए हैं, जबकि 654 अन्य घायल हुए हैं। एक मानवाधिकार समूह (UN) ने रविवार को इसकी जानकारी दी। वाशिंगटन स्थित समूह ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स (Human Rights Activists) ने कहा कि उनका आंकड़ा पूरे ईरान का है। ईरान की सरकार ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved