
डेस्क: हर लड़की (Girl) अपनी शादी के दिन (Wedding Day) को एक सुनहरे सपने की तरह देखती है. एक ऐसा दिन, जो उसकी लाइफ की सबसे खूबसूरत लम्हों में से एक बन जाए. अपनी शादी को लेकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) की काइली (Kylie) के दिल में भी हजारों अरमान पल रहे थे. लेकिन उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस दिन को वह सबसे हसीन बनाने की चाहत रखती हैं, वही दिन उनकी जिंदगी का सबसे भयानक पल बन जाएगा. आइए जानते हैं कि आखिर काइली के साथ उस दिन ऐसा क्या हुआ, जिसने उसकी जिंदगी को हमेशा के लिए गमगीन कर दिया.
काइली ने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो शो ‘लेट ड्राइव विद बेन, लियाम एंड बेले’ पर अपनी आपबीती शेयर की. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी खुशहाल जिंदगी उस समय अचानक खत्म हो गई, जब दूल्हा बना बॉयफ्रेंड शादी के बीच में ही उन्हें छोड़कर गायब हो गया. उन्होंने कहा, मेरी शादी 24 घंटे भी नहीं चली. एक भव्य समारोह में हमारी खूबसूरत शादी हुई, हमने साथ में खूब तस्वीरें खिंचवाईं. फोटोशूट के दौरान वह काफी हैंडसम लग रहा था, जाहिर है…वह मेरा प्यार था. काइली ने बताया कि छह साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया था. लेकिन पति रिसेप्शन के बाद अचानक गायब हो गया.
काइली को समझ ही नहीं आया कि आखिर उनके साथ हुआ क्या. वो पूरी रात वेडिंग सुइट में अकेली बैठी रहीं. पति को मैसेज किया, फोन घुमाया, पर कोई जवाब नहीं मिला. वह रातभर सुहागरात की सेज पर अपने पति का इंतजार करती रहीं, लेकिन दूल्हे का कोई अता-पता नहीं चला. उन्होंने कहा कि जब नाते-रिश्तेदार और दोस्त उनके पति के बारे में पूछने लगे, तो जवाब देना मुश्किल हो गया. कई महीने बीत जाने के बाद फिर पति का ऐसा सच सामने आया, जिसे सुनकर काइली हिल गईं.
महिला ने बताया कि उसका पति पूरे समय किसी और को डेट कर रहा था. लेकिन तब उसे जोर का सदमा पहुंचा, जब पता चला कि उसकी सौतन कोई और नहीं, बल्कि अपनी चचेरी बहन थी. हालांकि, काइली अब इस बुरे सपने से निकल चुकी हैं, और पति से तलाक भी ले चुकी हैं. लेकिन इस अनुभव ने काइली को बुरी तरह हिलाकर रख दिया. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिर कभी शादी करेंगी, तो उन्होंने कहा कि शादी के नाम से भी उन्हें अब डर लगने लगा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved