img-fluid

ब्रिटेन के महाराजा को तीतर नहीं मिले तो भड़क गए, गेमकीपर को नौकरी से निकाला

June 05, 2025

लंदन। ब्रिटेन के महाराजा किंग चार्ल्स (king charles) हाल ही में अपने सेवकों पर नाराज हो गए। इसकी वजह आपको हैरत में डाल देगी। दरअसल 76 किंग चार्ल्स इस बात पर भड़क गए कि उनके शिकार के लिए तीतरों (Pheasants) की कमी हो गई है। द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाही परिवार के नॉरफ़ॉक एस्टेट में शिकार के लिए पक्षियों की संख्या कम होती जा रही है और ब्रिटिश किंग इससे खुश नहीं हैं। इससे नाराज होकर किंग चार्ल्स ने सैंड्रिंघम में लंबे समय से काम कर रहे गेमकीपर को नौकरी से निकाल दिया गया है।

बता दें कि सैंड्रिंघम इंग्लैंड के नॉरफ़ॉक में स्थित एक शाही प्रॉपर्टी है। यह ब्रिटिश शाही परिवार के निजी आवासों में से एक है। यह महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से भी जुड़ा हुआ है और शाही परिवार पारंपरिक रूप से क्रिसमस और नया साल यहीं मनाता है।



शिकार को भले ही आज के दौर में एक विवादास्पद खेल माना जाता है लेकिन सैंड्रिंघम में शाही परिवार अक्सर इसका आनंद लेता है। खास तौर ब्रिटेन के रईस इस खास इसे एक पारंपरिक खेल की तरह देखते हैं। ब्रिटेन के इस इलाके में तीतर की कई प्रजातियां आज विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गई हैं और यहां तीतरों को सिर्फ शिकार के उद्देश्य से ही पाला जाता है।

हर साल ब्रिटिश शाही परिवार सैंड्रिंघम में पारंपरिक बॉक्सिंग डे शूटिंग में भाग लेता है। हालांकि तीतरों की कमी की वजह से किंग चार्ल्स ने इस साल शूटिंग पार्टी को रद्द करने की धमकी दी है। कथित तौर पर एस्टेट के गेमकीपर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। एक सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि किंग को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई थी कि वह तीतर की व्यवस्था नहीं कर पा रहे।

Share:

  • मरियम सरकार का आदेश, पाक में इन मुसलमानों को बकरीद मनाने पर लगाई रोक, कई गिरफ्तार

    Thu Jun 5 , 2025
    इस्लामाबाद । पाकिस्तान की सरकार (Pakistan Government) ने बकरीद (Bakrid) से पहले अहमदिया मुसलमानों (Ahmadiyya Muslims) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पंजाब प्रांत (Punjab Province) की मरियम नवाज सरकार (Maryam Nawaz Government) ने आदेश दिया है कि अगर अहमदिया मुसलमान कुर्बानी और अन्य धार्मिक रस्मों में शामिल होते हैं तो उन्हें सजा दी जाएगी। कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved