img-fluid

जीजा का था साली से अफेयर, हफ्तेभर पहले दोनों हुए थे लापता; अब जंगल में मिली लाश

October 04, 2025

कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) देहात के एक गांव (Village) में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव वालों ने झाड़ियों से तेज दुर्गंध आने पर दो शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस फोरेंसिक टीम (Police Forensic Team) के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से एक युवक (Young Men) और एक युवती (Women) का शव बरामद किया. आशंका है कि शवों को जानवरों ने नोंचा है. पुलिस को मौके से सल्फास की गोलियां और दो गिलास मिले.

मामला जिले के देवराहट थाना क्षेत्र के बैड़ौवा गांव का है. यहां जीजा और नाबालिग साली के अफेयर का दुखद अंत हुआ. वे दोनों बेड़ौवा गांव स्थित घर से 25 सितंबर को लापता हो गए थे. अब हफ्ते भर बाद गुरुवार को जीजा और साली का शव मूसानगर थाना क्षेत्र के किशवा दुरौली गांव के जंगल में मिला. मामले में परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि सूचना के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते उनका ये हाल हुआ है.


जानकारी के मुताबिक राजापुर थाना क्षेत्र के खरतला गांव के रहने वाले 25 वर्षीय उमाकांत की शादी तीन साल पहले मूसानगर थाना क्षेत्र के किशवा दुरौली गांव के रहने वाले राम सहाय की बेटी रिंकी उर्फ रूपम से हुई थी. शादी के बाद उमाकांत अपने ससुराल आन जाने लगा. इस दौरान उसका अपनी साली के साथ अफेयर हो गया. जब यह बात किशोरी के माता पिता को पता चली तो उन्होंने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती नहीं मानी. इस पर उसके माता पिता ने उससे रिश्ता तोड़ लिया.

इसके चलते वो डेढ़ साल पहले देवराहट थाना क्षेत्र के बेड़ौवा गांव में दादा रामदीन के घर आ गई. रामदीन के मुताबिक 25 सितंबर को उमाकांत अपनी साली को लेकर गया था, लेकिन वे लोग वापस नहीं लौटे. ढूंढने पर जब उन लोगों का कुछ पता नहीं चला तो उसने देवराहट पुलिस को इसकी सूचना दी और कार्रवाई की गुहार लगाई.

आरोप है कि पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. अब गुरुवार यानी दो अक्टूबर को उन दोनों का शव मूसानगर के किशवा दुरौली गांव के जंगल से बरामद हुआ है. मामले की जानकारी मिलने पर सीओ भोगनीपुर व एसओ मूसानगर मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव के पहचान के बाद मामले की सूचना उनके परिजनों को दी. मृतका के दादा ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share:

  • मोहम्मद सिराज का बड़ा कारनामा, करियर में पहली बार हासिल किया ऐसा विकेट

    Sat Oct 4 , 2025
    डेस्क: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (Test Match) में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा. पहली पारी में वह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जहां उनकी रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया. दूसरी पारी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved