
उज्जैन। 22 मार्च को कचनारिया और घटिया के बीच कुए से एक पंजाबी की लाश मिली थी जिसके शरीर पर चोट के निशान पाए जाने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया और वारदात का एक दिन गुजरने के बाद ही हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका पुत्र फरार बताया जा रहा है। आरोपियों से हार्वेस्टर से टक्कर लगने के विवाद में शाम को मृतक को घेरकर मार डाला था और लाश कुए में फैंक दी थी। तराना के समीप ग्राम भैंसाखेड़ी के कुए से एक पंजाबी व्यक्ति की लाश पुलिस ने 21 तारीख की शाम को बरामद की, उसके शरीर पर चोट के निशान मिले थे जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला मानकर जाँच शुरू की और लाश मिलने के 18 घंटे बाद ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसका पुत्र फरार है। तराना थाने के उपनिरीक्षक बी.एल. चौधरी ने बताया कि पंजाब निवासी नछत्तरसिंह पिता जीतसिंह निवासी संगरुर पंजाब थ्रेशर मशीन लेकर यहाँ गेहूँ काटने के लिए आया हुआ था और 22 मार्च की सुबह उसकी लाश भैंसाखेड़ी के समीप कुए में तैरती मिली।
पुलिस ने मौके से उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया जिसमें लाठियों से पीटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हो गई थी। पुलिस ने मामले में जाँच शुरू की तो पता चला कि 21 मार्च को नछत्तरसिंह की थ्रेशर की टक्कर से मनोहरसिंह राजपूत और खुशालसिंह की भैंस की मौत हो गई थी। इस पर उनके बीच विवाद हुआ था। इसके बाद शाम साढ़े 7 बजे के लगभग आरोपियों ने ग्राम में रहने वाले विजेन्द्रसिंह के खले में नछत्तरसिंह और हरदीपसिंह को घेर लिया। आरोपियों ने लट्ट व डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने नछत्तरसिंह को बुरी तरह से पीट तथा उसकी हत्या कर दी और लाश को कुए में फैंक दिया था। हमले से घबराया हरदीप भाग निकला था। वारदात के बाद आरोपी वहाँ से चले गए और अगले दिन नछत्तर की लाश कुए से बरामद हुई थी। जाँच के बाद पुलिस ने एक आरोपी मनोहरसिंह को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसका पुत्र खशालसिंह फरार बताया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved