
इन्दौर। नगर निगम राजस्व विभाग (Municipal Revenue Department) की जर्जर इमारत के कारण अब अधिकारी-कर्मचारी परेशान होने लगे हैं। दो दिन पहले भीकार्यालय में कई जगह प्लास्टर गिरने से कर्मचारी बाल-बाल बच गए थे। पूर्व में भी पानी टपकने के कारण कई महत्वपूर्ण फाइलें खराब हो चुकी हैं।

इस इमारत में उद्यान विभाग के साथ-साथ मार्केट विभाग का भी दफ्तर है। कई कक्ष बदतर हालत में हैं, जहां कर्मचारियों ने बैठना ही बंद कर दिया है। अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ। राजस्व विभाग के कई दफ्तरों में खस्ताहाल हो रही छतों से पानी टपकने पर कर्मचारी सबसे पहले फाइलों का अंबार लेकर दूसरी ओर रखने चले जाते हैं, ताकि फाइलें खराब न हों। यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है। इमारत वर्षों पुरानी है, जहां 15 से ज्यादा अलग-अलग कार्यालयों के साथ-साथ मार्केट विभाग के अफसरों के बैठने के कार्यालय भी हैं, वहीं नगर निगम ने पहले इस बिल्डिंग की मरम्मत के लिए योजना तैयार की थी, लेकिन मामला फाइलों में ही उलझकर रह गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved