
भोपाल। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) में कोरोना (Corona) काल में 50 हजार से अधिक मुकदमों का बोझ बढ़ा है। वर्तमान में मुख्यपीठ जबलपुर और खंडपीठ इंदौर व ग्वालियर में मौजूदा विचाराधीन मामलों की संख्या लगभग चार लाख है। जबकि कोरोना (Corona) पूर्व 2019 में यह संख्या साढ़े तीन लाख के लगभग थी। इस तरह साफ है कि कोराना (Corona) काल में नियमित भौतिक सुनवाई के अभाव में महज वर्चुअल सुनवाई के जरिये मामलों का निराकरण अपेक्षाकृत धीमा रहा।आगे चलकर हाईब्रिड यानी भौतिक व वर्चुअल दोनों तरह की सम्मिलित सुनवाई की व्यवस्था दिए जाने के बावजूद लंबित मुकदमों की संख्या कम नहीं हुई है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि नए मामले दायर होने की संख्या यथावत है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved