img-fluid

बीच चौराहे पर बस हुई खराब… विजय नगर पर यातायात हुआ बाधित

July 13, 2025

  •  बायपास पर भी एक्सीडेंट ने धीमी की वाहनों की रफ्तार

इन्दौर। इंदौर के बड़े और अब अव्यवस्थित चौराहे विजय नगर पर कल उस वक्त स्थिति थोड़ी खराब हो गई, जब एक बस खराब होकर सडक़ पर खड़ी हो गई। मेट्रो के काम के कारण संकरी हुई सडक़ पर बड़ी बस के खराब होने से यातायात धीमा हुआ। यातायात पुलिस ने पहुंचकर बस हटवाई, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका।

विजय नगर चौराहे पर मेट्रो के स्टेशन का काम चल रहा है। बापट से लेकर विजय नगर की और आने वाली सडक़ पर इस काम के कारण कई जगह मेट्रो ने अब भी टीन लगाए हुए हैं, जिससे सडक़ संकरी हो गई है और इस पर यातायात का दबाव काफी ज्यादा होता है। ऐसे में कल यातायात के पीक अवर्स में सुबह साढ़े दस से ग्यारह बजे के बीच एक यात्री बस बापट से विजय नगर की ओर आते हुए खराब हो गई। कई कोशिश के बाद भी जब शुरू नहीं हुई और यातायात व्यवस्था बिगडऩे लगी, तो यातायात पुलिस को सूचना दी गई। रेडिसन से पहुंची टीम ने यातायात को चलवाया और क्रेन बुलवाकर बस हटवाई, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका। उल्लेखनीय है कि जब से मेट्रो के काम के कारण यहां से रोटरी हटी है। ये चौराहा काफी बड़ी हो गया है। इस कारण वाहन चालक कई बार अलग-अलग जगह से आ जाते हैं और कई बार चौराहे की यातायात व्यवस्था गड़बड़ा जाती है।

बायपास पर भी हादसा

बायपास से भी अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के टकराने और दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें आती है। कल भी बायपास पर एक हादसा हो गया और एक मिनी ट्रक पलट गया। ओवर ब्रिज के कारण यूं ही बायपास पर वाहनों की रफ्तार धीमी है। हादसे से बीच में पड़े वाहन से अन्य वाहन चालक परेशान होने लगे। यातायात पुलिस ने पहुंचकर क्रेन से वाहन हटवाया, तब जाकर यातायात सुचारू रूप से चलने लगा।

Share:

  • एयर इंडिया हादसे में जिंदा बचे इकलौते शख्स को लगा बड़ा सदमा, आधी रात अचानक जग जाते हैं और फिर...

    Sun Jul 13 , 2025
    नई दिल्‍ली । एयर इंडिया विमान हादसे (Air India Plane Crash) को महीनेभर का समय हो गया है। आधी रात को हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट सामने आ गई, जिसमें पता चला है कि उड़ान भरने के बाद विमान का फ्यूल कटऑफ (Fuel Cutoff) हो गया था। इससे इंजन तक ईंधन नहीं पहुंच सका और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved