
इन्दौर। इंदौर के बड़े और अब अव्यवस्थित चौराहे विजय नगर पर कल उस वक्त स्थिति थोड़ी खराब हो गई, जब एक बस खराब होकर सडक़ पर खड़ी हो गई। मेट्रो के काम के कारण संकरी हुई सडक़ पर बड़ी बस के खराब होने से यातायात धीमा हुआ। यातायात पुलिस ने पहुंचकर बस हटवाई, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका।
विजय नगर चौराहे पर मेट्रो के स्टेशन का काम चल रहा है। बापट से लेकर विजय नगर की और आने वाली सडक़ पर इस काम के कारण कई जगह मेट्रो ने अब भी टीन लगाए हुए हैं, जिससे सडक़ संकरी हो गई है और इस पर यातायात का दबाव काफी ज्यादा होता है। ऐसे में कल यातायात के पीक अवर्स में सुबह साढ़े दस से ग्यारह बजे के बीच एक यात्री बस बापट से विजय नगर की ओर आते हुए खराब हो गई। कई कोशिश के बाद भी जब शुरू नहीं हुई और यातायात व्यवस्था बिगडऩे लगी, तो यातायात पुलिस को सूचना दी गई। रेडिसन से पहुंची टीम ने यातायात को चलवाया और क्रेन बुलवाकर बस हटवाई, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका। उल्लेखनीय है कि जब से मेट्रो के काम के कारण यहां से रोटरी हटी है। ये चौराहा काफी बड़ी हो गया है। इस कारण वाहन चालक कई बार अलग-अलग जगह से आ जाते हैं और कई बार चौराहे की यातायात व्यवस्था गड़बड़ा जाती है।
बायपास पर भी हादसा
बायपास से भी अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के टकराने और दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें आती है। कल भी बायपास पर एक हादसा हो गया और एक मिनी ट्रक पलट गया। ओवर ब्रिज के कारण यूं ही बायपास पर वाहनों की रफ्तार धीमी है। हादसे से बीच में पड़े वाहन से अन्य वाहन चालक परेशान होने लगे। यातायात पुलिस ने पहुंचकर क्रेन से वाहन हटवाया, तब जाकर यातायात सुचारू रूप से चलने लगा।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved