img-fluid

प्रयागराज से आ रही बस सिमरोल घाट में पलटी, 10 यात्री घायल

February 18, 2025

सिमरोल घाट के मोड़ को भांप नहीं पाया गुजराती ड्राइवर…

इंदौर। आज सुबह-सुबह तीर्थयात्रियों (Pilgrims) को ले जा रही गुजरात (Gujarat) की एक बस (Bus) भेरूघाट (Bherughat) में डबल मोड़ उतरते समय पलट (overturned) गई। घटना की सूचना मिलते ही एफआरबी की टीम मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।


सिमरोल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के गांधीग्राम से प्रयागराज कुंभ के लिए तीन यात्री बस निकली थीं। सभी ने कुंभ में स्नान किया और फिर सभी उज्जैन महाकाल दर्शन करते हुए आज सुबह इंदौर होते हुए ओंकारेश्वर के लिए निकले। इससे पहले सिमरोल घाट स्थित डबल मोड में तीन में से एक बस पलट गई। हादसे की वजह यह बताई जा रही है कि बस का चालक मोड़ का सही अनुमान नहीं लगा पाया और मोड़ के दौरान बस अनियंत्रित हो गई। घाट पर ही घूम रही एफआरबी को इसकी जानकारी लगी तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बस से निकालकर उपचार के लिए बड़वाह और महू भेजा। कुल 10 यात्री घायल हुए हैं। बस में 39 यात्री सवार होने की बात सामने आ रही है, जिनमें 29 महिलाएं, 10 पुरुष यात्री और बच्चे शामिल थे। मौके पर क्रेन को बुलाकर बस को थाने ले जाया गया। पुलिस ने खंडवा रोड पर यातायात सुचारु रूप से चालू करवा दिया है।

इंदौर में गुजरात के यात्रियों के साथ दूसरा हादसा…
प्रयागराज तीर्थयात्रा के लिए निकले गुजरात राज्य के यात्रियों के साथ इंदौर जिले में दूसरा हादसा हुआ। इससे पहले धार रोड पर अमहदाबाद के यात्रियों को ले जा रही टेम्पो ट्रेवलर को गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी थी। एक यात्री की इस घटना में मौत हो गई थी, जबकि कई यात्री घायल हुए थे। वाहन में दो परिवारों के 14 लोग सवार थे।

Share:

  • सुबह इंदौर की तारीफ करने वाली आप की महापौर ने शाम को सरकार को घेरा

    Tue Feb 18 , 2025
    कई विभागों में भ्रष्टाचार, लेकिन सरकार उन्हें बचाने का काम कर रही इंदौर। महापौर सम्मेलन में शामिल होने आई आप की एकमात्र महापौर रानी अग्रवाल ने कल सुबह तो इंदौर नगर निगम की स्वच्छता और कार्यों की तारीफ की, लेकिन शाम को उन्होंने प्रदेश सरकार को ही घेर दिया। सिंगरौली से आम आदमी पाटी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved