img-fluid

कारोबारी ने उठाया 21 हजार छात्राओं की पढ़ाई का खर्च, देंगे 15 करोड़

October 17, 2025

सूरत: गुजरात (Gujrat) के सूरत (Surat) में एक बिजनेसमैन (Businessman) ने 21 हजार छात्राओं (21 Thousand Girl Students) की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाई है. उन्होंने एक पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत वह करीब 21 हजार छात्राओं की फीस, स्टेशनरी, किताबें और बाकी खर्च उठाएंगे. इस पहल के लिए वह 15 करोड़ रुपये खर्च करेंगे और 21 हजार छात्राओं को उनकी पढ़ाई जारी रखने में मदद करेंगे.


सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा से पढ़ाई तो फ्री होती है, लेकिन किताबों और बाकी खर्च खुद उठाना पड़ता है. ऐसे में कई गरीब छात्राएं ऐसी होती हैं, जिनकी माता-पिता के पास इतना पैसा नहीं होता और उन्हें मजबूरन अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ जाती है. ऐसी गरीब और अनाथ छात्राओं की मदद के लिए कारोबारी पीयूष देसाई आगे आए हैं, जो बानसकांठा जिले के नानोटा गांव के रहने वाले हैं और सूरत में टेक्सटाइल और बिल्डिंग कारोबार से जुड़े हुए हैं.

33 साल के पीयूष देसाई जरूरतमंद 21,000 छात्राओं पर 15 करोड़ रुपए खर्च करेंगे और हर छात्रा को 7,500 रुपए की आर्थिक सहायता देंगे. उनका मकसद है कि पैसों की कमी की वजह से कोई भी छात्रा अपनी पढ़ाई न छोड़े. उन्होंने एक योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम हीराबा का खमकार है. इसी के तहत जरूरतमंद छात्राओं की मदद की जाएगी.

Share:

  • 'समय होता तो इलाज यहीं कराता', भारत दौरे पर आए ब्रिक्स नेता ने की आयुर्वेद की तारीफ

    Fri Oct 17 , 2025
    नई दिल्ली: ब्राजील (Brazil) के उपराष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन (Geraldo Alkmin) बुधवार को तीन दिवसीय यात्रा (Three-Day Trip) पर भारत (India) आए हैं. इस यात्रा के दौरान उन्होंने नई दिल्ली (New Delhi) के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (All India Institute of Ayurveda) का दौरा किया. उन्होंने आयुर्वेद को स्वास्थ्य और ज्ञान का 5,000 साल पुराना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved