img-fluid

कर्ज से परेशान कारोबारी ने जहर खाया , घर पहुंचकर मां से कहा- अब जा रहा हूं

March 08, 2024

इन्दौर। साउथ गाडराखेड़ी क्षेत्र में रहने वाले एक गल्ला कारोबारी ने कल रात कर्जदारों से परेशान होकर जहर खा लिया। उसकी अस्पताल में मौत हो गई। वो जहर खाने के बाद घर पहुंचा और मां से कहा- मैंने जहर खा लिया है और अब जा रहा हूं। परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक उसके प्राण निकल चुके थे।

मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय अजय पिता रामकिशन वर्मा, जो चंदननगर क्षेत्र में गल्ले बनाने का काम करता था, कुछ दिनों से कर्जदारों द्वारा तकादा किए जाने से परेशान था और उसी से क्षुब्ध होकर जहर खा लिया। सदर बाजार पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि अजय की शादी भी नहीं हुई थी। उस पर पांच लाख से अधिक का कर्जा बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अभी आत्महत्या का स्पष्ट कारण ज्ञात नहीं हो पाया है। परिवारजनों के बयान लेने के बाद ही खुलासा होगा। उसके परिजनों का कहना है कि अजय कुछ समय से डिप्रेशन में भी था।

Share:

  • निगम परिसर में शराबी ने किया दो घंटे तक हंगामा

    Fri Mar 8 , 2024
    जो मिला उससे भिड़ता रहा, फिर मूर्छित होकर बीच सडक़ पर गिर पड़ा इंदौर। नगर निगम परिसर में कल शाम एक शराबी युवक ने अच्छा खासा ड्रामा किया। इस दौरान जो भी मिला, उसके साथ भिड़ता रहा और गालियां देता रहा। कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की। करीब दो घंटे तक चले ड्रामे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved