
इन्दौर। राजस्थान (Rajasthan) की एक महिला को उसी के ऊंट (Camel) ने मुंह में दबाकर उठाकर उठा दिया। महिला ऊंट लेकर इंदौर (Indore) की तरफ आ रही थी।
राजस्थान निवासी रेखा को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वह परिवार के साथ ऊंट (Camel) और भेड़ चराने के लिए मालवा क्षेत्र में आई है। लसूडिय़ा (Lasudia) में एक किसान के खेत में उनके जानवरों का डेरा था। महिला ऊट (Camel) को रस्सी बांधकर आगे ले जा रही थी, तभी ऊंट (Camel) ने मुंह से उसका सिर पकडक़र उसे पटक दिया। महिला को चोटे आई तो खेत मालिक उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उसका इलाज जारी है। उसके साथी चरवाहों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ऊंट (Camel) ने उन पर हमला किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved