img-fluid

तीन इमली पर शुरू हुआ अभियान हटाए कब्जे, तोड़ी रोटरी

December 27, 2025

अब मुक्तिधाम से सर्विस रोड तक 20 से ज्यादा कब्जों को लेकर नोटिस

इंदौर। निगम कमिश्नर (Corporation Commissioner) के निर्देश पर निगम (Corporation) की टीम ने तीन इमली (Teen Imli) चौराहे पर कब्जे हटाने की कार्रवाई कल दोपहर से शुरू कर दी और वहां ट्रैफिक (Traffic) में बाधक बनी रोटरी तोडऩे के साथ-साथ कई दुकानोंं के कब्जे हटाए।



बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सबसे ज्यादा कुख्यात तीन इमली चौराहे पर चारों ओर से वाहनों का कई बार जमघट लग जाता है, क्योंकि सडक़ों पर खड़ी की जाने वाली बसों और फुटपाथों तक हुए कब्जों से ट्रैफिक का कबाड़ा होता है। कल निगमायुक्त दिलीप यादव निरीक्षण करने पहुंचे थे और उन्होंने अफसरों को चौराहे को संवारने के साथ-साथ कब्जे हटाने के निर्देश दिए थे, जिसके चलते झोनल अधिकारी अतीक खान और उनकी टीम ने वहां अभियान शुरू कराया। उनके मुताबिक चौराहे पर शक्ति तौलकांटे के पास बनी एक रोटरी के कारण भी ट्रैफिक जाम होने की शिकायतें सबसे ज्यादा आती थीं, जिसके चलते कल निगम टीम ने रोटरी तोड़ दी और उसके साथ ही चौराहे के अलग-अलग हिस्सों में फुटपाथों तक हुए कई कब्जे हटाए गए। अब चौराहे के लेफ्ट टर्न को चौड़ा करने के लिए कुछ लोगों को नोटिस देकर बाधाएं हटाने को कहा गया है। इसके अलावा तीन इमली मुक्तिधाम से सर्विस रोड तक और नाले के आसपास की जमीनों पर बने मकानों को लेकर भी नोटिस दिए गए हैं और लोगों को सात दिनों की मोहलत दी गई है, ताकि वे खुद अपने स्तर पर बाधाएं हटा लें।

चौराहे को संवारने के लिए तैयार कराएंगे प्रस्ताव
क्षेत्रीय पार्षद और एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा के मुताबिक यह चौराहा सर्वाधिक व्यस्त चौराहों में से एक है और अब इस चौराहे को संवारने के लिए अफसरों के साथ उक्त क्षेत्र का दौरा कर प्रस्ताव तैयार कराया जाएगा। शहर के कई चौराहों को निगम ने बेहतर बनाया है। इस चौराहे पर भी दिनभर बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। सबसे पहला लक्ष्य ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने से लेकर लेफ्ट टर्न चौड़े करने का है।

Share:

  • फिल्म इंडस्ट्री की पहली महिला डायरेक्टर, मुस्लिम परिवार से आई इस स्टार की कहानी

    Sat Dec 27 , 2025
    नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री(Bollywood industry) में आज आपको कई महिला डायरेक्टर्स(Female directors) के नाम सुनने को मिलते हैं। पर क्या आप जानते हैं भारत की पहली महिला डायरेक्टर(India’s first female director) कौन थीं। इन डायरेक्टर(Director) ने कैसे इंडस्ट्री(Industry) में अपना योगदान दिया? आइए जानते हैं भारत की पहली महिला डायरेक्टर का नाम(The name of India’s […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved