
वाशिंगटन। अमेरिकी संसद भवन (US Parliament House) कैपिटल हिल (Capitol Hill) पर 6 जनवरी 2021 को हुआ हमला एक बार फिर चर्चा में है। इस हिंसा में शामिल ट्रंप समर्थकों (Trump Supporters) के खिलाफ मुकदमा चलाने वाले अभियोजक माइकल गॉर्डन (Michael Gordon) ने अपनी बर्खास्तगी को राजनीति से प्रेरित बदले की कार्रवाई बताया है। इसके साथ ही उन्होंने संघीय सरकार, न्याय विभाग और राष्ट्रपति कार्यालय के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दायर किया।
गॉर्डन का कहना है कि उन्हें 27 जून को बिना किसी स्पष्ट कारण के बर्खास्त कर दिया गया, जबकि वे अपने काम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि यह फैसला उनके द्वारा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के खिलाफ कैपिटल दंगे में की गई कानूनी कार्रवाई के कारण लिया गया। माइकल गॉर्डन के साथ दो अन्य पूर्व अधिकारी पेट्रीसिया हार्टमैन और जोसेफ टिरेल भी इस मुकदमे के वादी हैं।
हार्टमैन कोलंबिया जिले के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी थे, जबकि टिरेल न्याय विभाग के नैतिकता विभाग के प्रमुख थे। ये तीनों पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने सार्वजनिक रूप से मुकदमा दायर किया है जो जनवरी 2025 में ट्रंप के फिर से व्हाइट हाउस में आने के बाद न्याय विभाग में शुरू हुए कथित राजनीतिक बदलावों से जुड़े हैं। गार्डन (47 वर्ष) ने बताया कि उन्हें बर्खास्तगी से ठीक दो दिन पहले एक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट मिली थी, जिसमें उन्हें उच्चतम रेटिंग दी गई थी।
गार्डन को एक पन्ने का बर्खास्तगी पत्र भेजा गया था, जिस पर न्याय विभाग की वरिष्ठ अधिकारी पाम बॉन्डी का हस्ताक्षर था। मगर उनको इसका कोई कारण नहीं बताया गया। गॉर्डन ने 2017 में अमेरिकी न्याय विभाग जॉइन किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें कैपिटल हिल पर हमले की ऐतिहासिक जांच में शामिल होने पर गर्व है। यह न्याय विभाग के इतिहास की सबसे बड़ी आपराधिक जांच में से एक थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved