
इंदौर। रात को कनाडिय़ा क्षेत्र में हुए सडक़ हादसे में एक आईटी इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई। वह कार से महिला मित्र को छोडक़र घर की तरफ जा रहा था, तभी कार एकाएक बेकाबू हो गई। कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि हादसा रात करीब 2 बजे बायपास स्थित भंडारी रिसोर्ट के करीब हुआ। 28 वर्षीय प्रणव पिता संजय तलरेजा निवासी स्टीव विला के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।
बताया जा रहा है कि वह कल रात महिला मित्र के साथ रेस्टोरेंट मेें खाना खाने गया था। इसके बाद उसे छोडक़र घर की तरफ जा रहा था, तभी कार एकाएक बेकाबू होते हुए डिवाइडर से टकराई और फिर बिजली के पोल में जा घुसी। गंभीर चोटें आने के चलते प्रणव की मौत हो गई। प्रणव माता-पिता का इकलौता बेटा था और आईटी कंपनी में इंजीनियर था। पिता का व्यवसाय है। परिवार में एक बहन भी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved