img-fluid

गणेश विसर्जन कर लौट रहे इंदौर के युवकों की कार को गलत दिशा से आ रही कार ने मारी टक्कर, एक की मौत

September 20, 2024

इंदौर। गणेश विसर्जन कर लौट रहे इंदौर के तीन युवकों की कार को गलत दिशा से आ रही एक कार ने खंडवा रोड पर टक्कर मार दी। घटना में कार चला रहे एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके साथी घायल हुए हैं। भाजपा नेता दीपेंद्र सोलंकी ने बताया कि मरीमाता पर हर साल गणेश उत्सव मनाया जाता है। कल गणेशजी की मूर्ति विजर्सित करने के लिए पूरा मित्र मंडल ओंकारेश्वर गया था। करीब 30 गाडिय़ां गई थीं।


लौटते समय एक कार में सवार तपेश्वरीबाग निवासी अंकुर पिता लालाजी मिश्रा, पंकज वर्मा और गोलू को चोरल के पास गलत दिशा से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे कार चला रहे अंकुर को गंभीर चोटें आईं। वह मौके पर ही अचेत हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गोलू और पंकज का इलाज जारी है। घटना के दौरान टक्कर मारने वाली कार के चालक को भी चोटें आई थीं। वह शराब के नशे में भी बताया गया। उसका भी इलाज जारी है। अंकुर का एक बेटा और बेटी है। बताया जा रहा है कि अंकुर विधायक गोलू शुक्ला से जुड़ा था।

Share:

  • इंदौर : खजराना और लवकुश फ्लायओवरों में बाधक दोनों मंदिरों की सफल शिफ्टिंग

    Fri Sep 20 , 2024
    अब निर्माण कार्य में आ जाएगी और भी तेजी इंदौर। प्राधिकरण (IDA) द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर इन दिनों फ्लायओवरों (Flyovers) का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें खजराना (Khajrana) और लवकुश (Lavkush) चौराहा के फ्लायओवरों में दो मंदिरों (temples) की बाधा थी, जिनकी पितृपक्ष शुरू होने के पहले रात को सफल शिफ्टिंग करा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved