img-fluid

Gujrat के श्रद्धालुओं की कार Picup से टकराई

August 02, 2021

  • इंगोरिया के समीप सुबह हादसा टला
  • दुर्घटना में कार सवार 4 लोगों में से मात्र एक को ही मामूली चोट आई-कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त

उज्जैन। आज सुबह इंगोरिया के समीप भीषण हादसा होने से बच गया। गुजरात के श्रद्धालुओं की स्वीफ्ट कार सामने से आ रहे पिकअप वाहन से टकरा गई। दुर्घटना इतनी जोरदार हुई कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 4 लोगों में से एक को ही मामूली चोट आई। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पिकअप चालक वाहन छोड़कर भाग चुका था।
इंगोरिया थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना आज सुबह 8 बजे की है। गुजरात में रहने वाले चंदन प्रजापति अपने चार दोस्तों के साथ कल रात कार में सवार होकर महाकालेश्वर के दर्शन के लिए उज्जैन आ रहे थे। आज सुबह जब उनकी कार इंगोरिया स्थित पेट्रोल पंप के समीप से गुजर रही थी। इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही पिकअप से उनकी कार टकरा गई। दुर्घटना इतनी जोरदार हुई कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई थी। भगवान की कृपा रही कि इतनी तेज टक्कर होने के बाद भी कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए और केवल एक व्यक्ति को ही मामूली चोट आई। इधर दुर्घटना के बाद पिकअप का चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलते ही इंगोरिया थाना पुलिस मौके पर आ गई थी और घायल को उपचार कराने के लिए अस्पताल लेकर आए जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घायल ने बताया कि वे सावन में महाकाल दर्शन करने उज्जैन आए थे लेकिन उनकी कार टकरा गई, महाकाल की कृपा से वे सुरक्षित बच गए। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है तथा चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसका पता लगाया जा रहा है। दुर्घटना के बाद काफी देर तक दोनों वाहन वहीं पड़े हुए थे जिन्हें बाद में हटवाया गया।

Share:

  • बैंक ग्राहक ध्यान दें! खाते में कम बैलेंस पड़ेगा भारी, ATM से लेन-देन हुआ फेल तो लगेगी पेनल्टी, ऐसे बचें

    Mon Aug 2 , 2021
    डेस्क: अगर आप SBI के ग्राहक हैं तो जरा ध्यान से इस खबर को पढ़ लीजिए. ATM से पैसे निकालने से पहले आपको ये जरूर चेक कर लेना चाहिए कि आपके अकाउंट में कितने पैसे हैं, क्योंकि अगर आपने गलती से भी इससे ज्यादा पैसे निकालने की कोशिश की तो आपका ट्रांजैक्शन फेल हो जाएगा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved