img-fluid

रेस लगा रहे थे कार सवार, बीआरटीएस की रैलिंग से टकराते हुए मंदिर की दीवार में घुस गए

March 09, 2025

इन्दौर। रात को विजय नगर इलाके में दो कार सवार रेस लगा रहे थे और एक कार चालक की कार अनियंत्रित होकर बीआरटीएस की रैलिंग से टकराते हुए मंदिर की दीवार में जा घुसी। गनीमत रही कि एयर बैलून खुलने से कार सवारों की जान बच गई। हादसे के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई जो सुबह तक मौके पर पड़ी रही। घायल युवक को इलाज के लिए दूसरी कार वाले अस्पताल लेकर पहुंचे। विजय नगर पुलिस ने बताया कि कालका माता मंदिर के पास की घटना है।

सफेद और ग्रे कलर की दो कारों के चालक आपस में आगे निकलने की होड़ में थे, तभी सफेद रंग की कार के चालक के सामने ट्रक आ गया और उसका कार से नियंत्रण हटा और कार बीआरटीएस की रैलिंग से टकराते हुए कालका माता मंदिर की दीवार से जा टकराई। घटना में कार का बोनट वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वही कार के एयर बैलून भी खुल गए, जिससे चालक की जान बच गई। घटना देख दूसरी कार जिसमें युवक और युवती सवार थे, उन्होंने घायल कार चालक को कार से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। बीआरटीएस का रैलिंग भी इस घटना में टूट गई।


कई हादसे झेल चुकी रैलिंग…
निरजनपुर से राजीव गांधी चौराहे तक एबी रोड़ पर बनी बीआरटीएस की रैलिंग उखाडने की जहां प्रशासन तैयारी कर रहा है, इससे पहले इस रैलिंग ने कई हादसे झेले हैं। कई वाहन चालक नशे में बेकाबू होकर इस रैलिंग में जा घुसे है। कई बार रैलिंग की रिपेयरिंग हुई और अब इसकी विदाई के दौरान भी हादसे हो रहे है।

कार में मिली शराब की बोतल
जब मौके पर पुलिस पहुंची तो कार सवार वहां से जा चुके थे। कार की तलाशी ली तो उसमें शराब की बोतल के साथ रुदाक्ष की माला, एक झंडा और दुपट्टा मिला।

Share:

  • कल से बजट सत्र शुरू, कर्ज से भी कम का होगा बजट

    Sun Mar 9 , 2025
    भोपाल। मध्यप्रदेश में कल से शुरू होने वाले सत्र में पेश किए जाने वाला बजट प्रदेश के कर्ज से भी कम राशि का होगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि इस बार का बजट 4 लाख करोड़ रुपए का होगा, जबकि मध्यप्रदेश पर 4.22 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। पिछले 7 साल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved