
मुंबई: बलात्कार के एक आरोपी ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को ऐसे चकमा दिया है कि पुलिस देखती रह गई. मुंबई की चारकोप पुलिस 21 साल के गिरफ्तार आरोपी अविनाश हरिश्चंद्र यादव का कोरोना टेस्ट कराकर वापस ला रही थी, तभी रेड सिग्नल पर गाड़ी खड़ी हो गई. अविनाश ने मौका देखकर पुलिस को चमका दे दिया और वहां से फरार हो गया. अविनाश चारकोप के लक्ष्मीनगर का रहने वाला है. उस पर बलात्कार का आरोप है. अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved