img-fluid

मामला छोटी ग्वालटोली में लोहा व्यापारी के साथ हुई 10 लाख की लूट का

December 27, 2022

  • पत्नी और बच्चे के साथ था फिर भी व्यापारी को बचाने का किया प्रयास

इंदौर। आमतौर पर घटना होते ही लोग इधर-उधर हो जाते हैं, लेकिन पत्नी और बच्चे के साथ होते हुए भी एक व्यक्ति ने साहस दिखाया और लोहा व्यापारी को काफी देर तक गाड़ी अड़ाकर बचाने का प्रयास किया। अब पुलिस उसे सम्मानित करने वाली है। वह घटना के समय अपने परिवार के साथ बाइक से घर जा रहा था। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।

दो दिन पहले लोहा व्यापारी शाहनवाज खान के साथ छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में लूट हुई थी। तीन लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दस लाख रुपए लूट लिए थे। जब वह लुटेरों से जूझ रहा था, उस दौरान आर. पाटनी नामक एक व्यक्ति बाइक से अपनी पत्नी और बच्चे के साथ वहां से गुजर रहा था। उसने अपने परिवार की परवाह किए बिना व्यापारी को बचाने का प्रयास किया। उसने बाइक बीच में अड़ाई और लाइट कर व्यापारी को रास्ता भी दिखाने का प्रयास किया।


हालांकि वह सफल नहीं रहा। उसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचाने में मदद की। यह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एडीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि अब पुलिस उसको सम्मानित करेगी। पुलिस ने उसके बयान भी दर्ज किए हैं। पुलिस का कहना है कि लोग घटना होते ही भाग खड़े हो जाते हैं और पुलिस को सूचना तक नहीं देते, लेकिन उसने पत्नी और बच्चे के साथ होते हुए भी साहस दिखाया, जो एक मिसाल है, वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं। जल्द ही पुलिस आरोपियों तक पहुंच जाएगी ।

Share:

  • मां ने डांटा तो मौत को गले लगा लिया

    Tue Dec 27 , 2022
    – पिता की पहले हो चुकी है मौत – घर का इकलौता सहारा था इन्दौर। मां की डांट से दुखी होकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली। घर के इकलौता सहारा था। खुड़ैल के अन्तर्गत ग्राम देवगुराडिय़ा में कल रात 20 वर्षीय सिद्धार्थ पिता रूसीगिरि को गंभीर अवस्था में एमवाय में भर्ती कराया गया था, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved